Monday, November 25, 2024
HomeNewsक्या आप जानते हैं? पूरे करियर में 0 पर कभी ना आउट...

क्या आप जानते हैं? पूरे करियर में 0 पर कभी ना आउट होने वाले ‘खास’ बल्लेबाज

Who is the ‘special’ batsman who never got out on 0 in his entire career? : क्या आप जानते हैं? कौन पूरे करियर में 0 पर कभी ना आउट होने वाले ‘खास’ बल्लेबाज आपको बता दें, भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि 0 पर कभी ना आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है. 1970 के दशक में खेलने वाला यह खिलाड़ी 2019 से 2022 तक आईपीएल चेयरमैन की भूमिका भी निभा चुका है.

क्रिकेट में कुछ खास रिकॉर्ड हैं..

क्रिकेट में कुछ खास रिकॉर्ड हैं, जिनकी अक्सर बात होती है जैसे कि सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक विकेट, सबसे अधिक औसत, हैट्रिक… लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिस पर कोई भी क्रिकेटर गर्व कर सकता है. इसके बावजूद इस रिकॉर्ड की बात कम ही होती है. हम बात कर रहे हैं पूरे करियर में यानी तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी20) में एक भी बार 0 पर आउट ना होने की.

दुनिया का कोई क्रिकेटर शून्य पर आउट नहीं होना चाहता…

दुनिया का कोई क्रिकेटर शून्य पर आउट नहीं होना चाहता, इसके बावजूद 99% बैटर इससे बच नहीं पाते. चुनिंदा क्रिकेटर ही ऐसे हैं जो करियर में 0 पर कभी आउट नहीं हुए. भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस पर गर्व कर सकते हैं कि 0 पर कभी ना आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम है. वो कोई और नहीं बृजेश पटेल हैं. वही बृजेश पटेल जो 2019 से 2022 तक आईपीएल चेयरमैन की भूमिका निभा रहे थे.

जब हम करियर में 0 पर कभी आउट ना होने की बात करते हैं तो यह साफ करना जरूरी हो जाता है कि इसमें मिनिमम मैचों का एक पैमाना तय करना पड़ता है. अगर हम ऐसा ना करें तो वो क्रिकेटर भी इस लिस्ट में आ जाएगा जिसने करियर में कुछ मैच ही खेले हों और उसकी बैटिंग की बारी ही ना आई हो. या जिसने करियर शुरू ही किया हो और दो-चार मैच ही खेला हो.

जब हम इस रिकॉर्ड की बात करते हैं तो कम से कम पारियों का शर्त जरूर…

इसीलिए जब हम इस रिकॉर्ड की बात करते हैं तो कम से कम पारियों का शर्त जरूर जोड़ते हैं. अगर हम कम से कम 30 पारियों की शर्त जोड़ दें तो दुनिया में 18 बैटर ही ऐसे हैं जो कभी 0 पर आउट नहीं हुए.

बृजेश पटेल के नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है. बृजेश पटेल ने 974 से 1979 के बीच भारत के लिए 47 पारियों में बैटिंग की. उन्होंने इस दौरान 29.63 की औसत से 1215 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 115 नाबाद रहा. बृजेश पटेल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले.

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के जेम्स बर्क (44) और तीसरा नाम तंजानिया के अमल राजीवन (42) का है. जेम्स बर्क के नाम 3 टेस्ट शतक हैं. ब्रैंडन नैश (40), एलेक्जेंडर डफ (40) और मिल्टन शुंबा (40) इस लिस्ट में अगले 3 नाम है, जिन्होंने 0 का मुंह नहीं देखा. ब्रैंडन नैश, एलेक्जेंडर डफ के नाम भी दो-दो शतक हैं.

 Read Also: “कठिन समय में बैटिंग कैसे करते हैं रिंकू सिंह से सीखिये”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगायी पहली T20I फिफ्टी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments