Home Tec/Auto IPL 2024 : क्या आपका भी IPL मैच देखते-देखते खत्म हो...

IPL 2024 : क्या आपका भी IPL मैच देखते-देखते खत्म हो जाता है इंटरनेट? ऐसे लें उधार Jio, Airtel और Vi

0
क्या आपका भी IPL मैच देखते-देखते खत्म हो जाता है इंटरनेट ऐसे लें उधार Jio, Airtel और Vi

क्या आपका भी IPL 2024 मैच देखते-देखते खत्म हो जाता है इंटरनेट? अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें , आपने कभी मोबाइल रिचार्ज में मिलने वाला डेली डेटा खत्म तो नहीं कर लिया? ऐसा अक्सर हो जाता है, खासकर तब जब कोई जरूरी काम कर रहे हों या कोई मनोरंजक मैच देख रहे हों. परेशान होने की बात नहीं है. टेलीकॉम कंपनियां ‘डेटा लोन’ जैसी सर्विस देती हैं. इससे आप थोड़ा डेटा उधार ले सकते हैं और बाद में उसे चुका सकते हैं. इसका फायदा उठाने के लिए पूरा प्रोसेस देखें।

जानिए एयरटेल से डेटा लोन लेने का पूरा प्रोसेस

  • अपने फोन के डायल पैड को खोलें.
  • अब 141567# नंबर डायल करें और थोड़ा इंतजार करें.
  • Airtel आपको जवाब देगा जिसमें नेटवर्क चुनने का ऑप्शन होगा (2G/3G/4G).
  • अपने लिए सूटेबल नेटवर्क चुनें.

याद रखें ये बातें

आपका एयरटेल नंबर कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए.
आपके ऊपर कोई बकाया राशि नहीं होनी चाहिए.
आपको सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा.
यह डेटा सिर्फ 2 दिन के लिए वैध होगा.
आप इसे किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते और अगले रिचार्ज में भी यह जमा नहीं होगा.

जियो से डेटा लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले अपना Jio ऐप खोलें.
  • ऐप खोलने के बाद ऊपर बायें कोने में मौजूद मेन्यू (☰) बटन को दबाएं.
  • मेन्यू में आपको “Mobile Services” का ऑप्शन दिखेगा, उसे चुनें.
  • “Mobile Services” में “Emergency Data Voucher” ढूंढें और उसे चुनें.
  • इसके बाद “Proceed” के बटन को दबाएं.
  • अब “Get Emergency Data” वाले ऑप्शन को चुनें.
  • आखिर में, “Activate Now” के बटन को दबाकर आप इमरजेंसी डेटा लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • वीआई से डेटा लोन कैसे लें?

डायलिंग से कैसे-

  • Vi का डेटा लोन नंबर डायल करें: 121249
  • ऑटोमैटिक वॉयस संकेतों का पालन करें.
  • अपनी आवश्यकतानुसार जानकारी दर्ज करें, जैसे कि आपका Vi मोबाइल नंबर.
  • डेटा लोन के एक्टिवेशन की पुष्टि करें.

ऐप से कैसे-

  • Vi मोबाइल ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
  • अपने अकाउंट में लॉग इन करें या रजिस्टर करें.
  • “Offers” सेक्शन में जाएं.
  • “Data Loan” ऑफर चुनें.
  • एक्टिवेशन की पुष्टि करें.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version