Home News Dubai Tennis Championship 2023: सानिया मिर्जा का करियर खतरे में, आखिरी मैच...

Dubai Tennis Championship 2023: सानिया मिर्जा का करियर खतरे में, आखिरी मैच में झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस

0
Dubai Tennis Championship 2023: सानिया मिर्जा का करियर खतरे में, आखिरी मैच में झेलनी पड़ी शर्मनाक हार, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस

Sania Mirza in Dubai Tennis Championships 2023: भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के करियर का ड्रीम एंड नहीं हुआ। उन्होंने करारी शिकस्त के साथ अपने करियर का अंत किया।

सानिया मिर्जा को एक घंटे में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी आपको बता दें कि, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को यहां डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर अपने चमकदार करियर का अंत किया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: बेन स्टोक्स चेन्नई सुपरकिंग्स को दे सकते हैं तगड़ा झटका वजह बन सकती है ये टेस्ट सीरीज

सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा(Veronika Kudermetova and Lyudmila Samsonova of Russia) से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4-6, 0-6 से हार गईं। वेरोनिका एकल में 11वें और युगल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं जबकि ल्यूडमिला युगल में 13वें स्थान पर हैं।

छत्तीस वर्षीय सानिया 2003 में पेशेवर बनी थीं। उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल है। महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते।

अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन) के साथ मिलकर जीते।

उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। दुबई ओपन में दोनों टीमों ने शुरू में एक दूसरे की सर्विस तोड़ी जिससे एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था।

इसके बाद हालांकि रूसी जोड़ी ने सानिया और कीज की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर पहला सेट अपने नाम किया। सानिया और उनकी जोड़ीदार ने दूसरे सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके बाद वापसी करने में नाकाम रहीं।

इसे भी पढ़ें – 5 Richest Female Cricketers in the world: दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर में स्मृति मंदाना……. , जानिए नेटवर्थ इनकम

Exit mobile version