Lucknow Super Giants: आईपीएल (IPL 2023) के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. एक भारतीय तेज गेंदबाज इस लीग से बाहर हो गया है.
IPL 2023 Lucknow Super Giants: आईपीएल (IPL 2023) में आज (15 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB vs DC 2023) के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच होगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से एक तेज गेंदबाज बाहर हो गया है और रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – नीतीश राणा ने 4,6,4,4,4,6…, जड़कर उमरान की बॉलिंग की उड़ाई धज्जियाँ, 1 ओवर में ठोंके 28 रन, देखें वीडियो
IPL 2023 से अचानक बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं.
ऐसे में मयंक यादव (Mayank Yadav) की जगह लखनऊ ने अर्पित गुलेरिया (Arpit Guleria) को टीम में शामिल किया है. अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब वह सर्विसेज के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं.
IPL 2023 में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन | Performance of Lucknow team in IPL 2023
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने इस सीजन में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को तीन में जीत का सामना किया है और सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड | Squad of Lucknow Super Giants
- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर),
- काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या,
- अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर),
- नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान,
- करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर,
- रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह,
- मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़,
- कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट,
- मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, अर्पित गुलेरिया.