RCB vs DC: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 20 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, ग्लेन मैकसवेल जैसे बड़े सितारों से सजी ये टीम अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ जीत चुकी हैं. लेकिन बैंगलोर को आखिरी दो मैच में हार मिली है. बैंगलोर को केकआर और लखनऊ, आखिरी के दो मुकबले में मात दे चुकी है.
बैंगलौर दिल्ली के साथ होने वाले मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर वापसी करना चाहेगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. लेकिन मैच से पहले फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को दिल्ली के खिलाफ रन नहीं बनाने की मिन्नत करते नज़र आए हैं. क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं.
पिछले पांच मुकाबले में बैंगलोर का पलड़ा भारी
दोनों टीम के पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो बैंगलोर ने अपने नाम तीन मैच किए हैं जबकि दिल्ली 2 मुकाबले को अपने नाम कर पाई है.
जानकारी के लिए बता दें कि-
पिछले पांच मुकबाले में जब-जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने रन बनाए हैं उस मैच में बैंगलौर को हार का सामना करना पड़ा है और पिछले पांच मैच के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं और शायद इसलिए बैंगलोर के फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) से रन नहीं बनाने की गुज़ारिश कर रहे हैं.
आखिरी पांच मुकाबले में विराट का प्रदर्शन
गौरतलब है कि साल 2022 में बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला आरसीबी ने 16 रन से अपने नाम किया था और विराट ने इस मैच में 16 रन बनाए थे.
इससे पहले साल 2021 में बैंगलौर और दिल्ली के बीच खेला गया मुकाबला को बैंगलौर ने 1 रन से जीता था और विराट ने इस मैच में 12 रन बनाए थें. वहीं साल 2021 में दिल्ली के खिलाफ दूसरे मुकाबले को भी बैंगलौर ने जीता था और रन मशीन Virat Kohli ने इस मैच में 4 रन की पारी खेली थी.
जिस मैच में बनाया रन उस मैच में हारी टीम
वहीं इससे पहले दिल्ली और बैंगलोर का मैच साल 2020 में हुआ था और इस, मैच में रन मशीन कोहली ने 43 रन की पारी खेली थी और बैंगलौर को ये मुकाबला गवांना पड़ा था. वहीं 2020 में दिल्ली के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में विराट ने 29 रन बनाए थे और इस मैच में भी बैंगलौर को हार का सामना करना पड़ा था.
यानि विराट ने दिल्ली के खिलाफ जब भी अपने बल्ले का जादू चलाया है तब-तब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है और शायद इसलिए बैंगलौर के फैंस विराट कोहली को रन नहीं बनाने की हिदायत दे रहे हैं, बहरहाल मुकाबला आज 3:30 बजे शाम में शुरु हो जाएगा.