Home News World Cup 2023 News : वर्ल्ड कप के दौरान हुई PAK एंकर...

World Cup 2023 News : वर्ल्ड कप के दौरान हुई PAK एंकर और बाबर आजम के मुँहतोड़ी, खुलेआम हद में रहने की दी चेतावनी

0
World Cup 2023 News: During the World Cup, PAK anchor and Babar Azam got punched, openly warned to stay within limits

World Cup 2023 News: पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में भारत छोड़कर अपने देश लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आईसीसी डिजिटल टीम के लिए भारत में वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने वाली पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास के भारत छोड़ने पर विवाद हो गया है.

World Cup 2023 News: पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास को वर्ल्ड कप 2023 के बीच में भारत छोड़कर अपने देश लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आईसीसी डिजिटल टीम के लिए भारत में वर्ल्ड कप 2023 को कवर करने वाली पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास के भारत छोड़ने पर विवाद हो गया है. माना जा रहा कि अतीत में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत विरोधी पोस्ट को लेकर विवाद होने के बाद उन्होंने सोमवार को इस देश को छोड़ दिया. खेल की शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हालांकि दावा किया जैनब ने व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ा है.

बाबर आजम के साथ भी हो चुका है विवाद

पाकिस्तान की टीवी एंकर जैनब अब्बास इससे पहले अपने ही देश के क्रिकेटर और कप्तान बाबर आजम को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट की वजह से भी विवादों में आ चुकी हैं. साल 2018 में जैनब अब्बास के एक ट्वीट की वजह से बाबर आजम भड़क उठे थे. दरअसल, साल 2018 में बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. इसके बाद जैनब अब्बास ने ट्वीट करते हुए बाबर आजम को कोच मिकी आर्थर का बेटा लिख दिया था. बाबर आजम को तब ये बात बुरी लगी और वह सोशल मीडिया पर ही जैनब अब्बास को लताड़ लगाने लगे.

इस ट्वीट की वजह से मचा था बवाल

जैनब अब्बास ने बाबर आजम पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘बाबर आजम आप अच्छा खेले. यह देखकर भी अच्छा लगा कि ‘बेटे का शतक’ बनने पर खुशी मना रहे मिकी आर्थर को खिलाड़ियों ने बधाई दी.’ बाबर आजम को जैनब अब्बास की ये बात बुरी लगी और उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘जब आप कुछ कहते हैं तो उससे पहले सोच लिया करो और अपनी हद पार करने की कोशिश मत करो.’

वर्ल्ड कप 2023 में हो गया ये बड़ा विवाद

जैनब को पाकिस्तान के हैदराबाद में खेले जाने वाले मैचों सहित तीन मैचों को कवर करने के लिए नियुक्त किया गया था. यह 35 साल की प्रस्तोता छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद थी.

जैनब ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर जब यह घोषणा की कि वह भारत में आईसीसी के लिए वर्ल्ड कप को कवर करेंगी तब उनके नाम के असत्यापित ‘एक्स’ अकाउंट पर अतीत के कुछ पोस्ट वायरल हो गए. टूर्नामेंट के बीच में भारत से उनके जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज होने के बाद आईसीसी ने स्पष्ट किया कि जैनब को मेजबान देश से नहीं निकाला गया है.

निजी कारणों से वापस गई

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘जैनब को निर्वासित नहीं किया गया है, वह निजी कारणों से वापस गई है.’ जैनब पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थी. हैदराबाद से उन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद सहित उन शहरों की यात्रा करनी थी जहां पाकिस्तान को खेलना है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा और वकार यूनिस वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी के कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में भारत में हैं.

पांच अक्टूबर को शुरू हुआ विश्व कप 19 नवंबर तक चलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का 27 सितंबर को हैदराबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ. टीम की सात साल में यह भारत की पहली यात्रा है.कप्तान बाबर आजम सहित क्रिकेटरों ने स्वीकार किया है कि भारत आने के बाद से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है.

 Read Also: वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड ने बजाया जीत का डंका, इंग्लैंड के बाद नीदरलैंड्स को बुरी तरह धोया

Exit mobile version