Home Health Hair Growth : मेथी के दानों का इस तरह करें प्रयोग, सफ़ेद...

Hair Growth : मेथी के दानों का इस तरह करें प्रयोग, सफ़ेद बॉलों को मिलेगा अद्भुत फायदा

0
Hair Growth: Use fenugreek seeds in this way, white balls will get amazing benefits.

Hair Growth: मेथी के दाने हमारी रसोई की कोई नई चीज नहीं हैं. इन दानों का लंबे समय से मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाता रहा है. लेकिन, आजकल इन दानों के आयदिन अलग-अलग फायदे सुनने में आते रहते हैं. ना सिर्फ सेहत बल्कि स्किन और बालों के लिए मेथी (Methi) के फायदे गिनाए जाते हैं. बालों पर भी मेथी का कुछ कम असर नहीं होता है.

मेथी के दानों को बालों पर अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है. फॉलिक एसि़ड, विटामिन ए, सी और के, पौटेशियम, आयरन, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर मेथी के दानों को बाल बढ़ाने से लेकर बालों का झड़ना रोकने और बालों को मजबूत बनाने के लिए भी लगाया जा सकता है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) बालों पर लगाए जा सकते हैं. | Fenugreek Seeds For Hair

बालों पर मेथी के दाने कैसे लगाएं | How To Apply Methi Seeds On Hair

बालों से डैंड्रफ हटाने, बालों को झड़ना रोकने के लिए, बाल बढ़ाने के लिए और बालों को मोटा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दानों से स्कैल्प को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण भी मिलते हैं. इन दानों को बालों पर कई तरीकों से लगाकर इनके फायदे उठा सकते हैं.

पतले बालों के लिए

मेथी के दानों को पतले बालों पर लगाने के लिए आधा कप नारियल के तेल (Coconut Oil) में 2 चम्मच मेथी के दाने डालकर पका लें. तैयार है आपका मेथी का तेल. इस तेल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. बाल घने और मजबूत बनते हैं.

बालों का झड़ना रोकने के लिए

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं तो 2 चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इस मेथी के पेस्ट को बालों पर लगाकर आधा घंटा रखें और फिर हेयर वॉश कर लें. हफ्ते में 2 दिन इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.

सूखे बालों के लिए

मेथी के दानों का हेयर मास्क सूखे बालों (Dry Hair) को मुलायम बनाने में भी असरदार है. एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें और उसमें मेथी के दानों को पीसकर डाल लें. आपको दही में एक चम्मच ही मेथी का पाउडर डालना है. इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिलाएं. सिर पर इस हेयर मास्क को आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल छूने पर मुलायम महसूस होंगे.

डैंड्रफ होगा दूर

मेथी के दानों को नींबू के रस के साथ पीसकर बालों पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद बाल धो लें. इस हेयर मास्क से डैंड्रफ और बिल्ड-अप दोनों ही स्कैल्प से हट जाते हैं.

 Read Also: World Cup 2023 News : वर्ल्ड कप के दौरान हुई PAK एंकर और बाबर आजम के मुँहतोड़ी, खुलेआम हद में रहने की दी चेतावनी

Exit mobile version