Friday, November 22, 2024
HomeHealthElaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं...

Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर महसूस करेंगे मर्दाना शक्ति

Elaichi Benefits For Mens: क्या आप जानते हैं कि इलायची के खाने के गजब के फायदे हैं. पुरुषों के लिए तो इलायची किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, इसे खाने से अपच की समस्या भी कम होती है. तो आइए जानते हैं कि इसके क्या-क्या फायदे हैं.

iPhone 14 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 Pro Max की इस बड़ी खासियत से उठा पर्दा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Elaichi Benefits For Mens: इलायची का इस्तेमाल चाय में सुगंध और खाने में टेस्ट बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पुरुषों को गजब के फायदे मिलते हैं. अगर आपकी शादीशुदा लाइफ में दिक्कतें आ रही हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे आपको फायदा मिलेगा, जिन पुरुषों का स्टेमिना कम है वह भी इसका सेवन कर सकते हैं. इससे आपको मदद मिलेगी. तो आइए जानते हैं कि इसके और क्या-क्या फायदे हैं.

IND vs ENG: हार के बाद गुस्से में कप्तान रोहित, कहा- टीम के इन खिलाड़ियों को हार की वजह बताई

पुरुष इस वक्त खाएं इलायची

पुरुषों को रात में सोने से पहले कम से कम 2 इलायची खाना चाहिए. रोज इलायची खाने से पुरुषों को नपुंसकता दूर हो जाती है. क्योंकि इलायची यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है. आप इसे पानी या फिर दूध के साथ ले सकते हैं. यानी इससे आपको फायदा ही मिलेगा.

Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर देखें फायदा
Elaichi Benefits For Mens: पुरुषों के लिए इलायची वरदान से कम नहीं है , केवल इस तरह करें इसका उपयोग, फिर देखें फायदा

इलायची​ में होते हैं ये गुण

इलायची में पाए जाने वाले तत्वों पर नजर डालें तो इसमें कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस मुख्य रुप से पाए जाते हैं, जो स्वस्थ्य शरीर के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं. तो ऐसे में पुरुषों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए.

Worst Hair Oil: गलती से भी न लगाएं ये 4 तरह के हेयर ऑयल बालों में , वरना आपके बाल पड़ जाएंगे लेने के देने

जाने बड़ी इलायची खाने के फायदे (Health Benefits of Black Cardamom in hindi):

छोटी इलायची के फायदे की तरह ही बड़ी इलायची के फायदों (Kali elaichi benefits in hindi) की लिस्ट भी काफी बड़ी है। इसका इस्तेमाल मुख्य रुप से मसाले के रुप में किया जाता है। आइये इसके कुछ प्रमुख फायदों के बारे में जानते हैं।

Google Search Tips: अगर गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल , भूल कर भी न करें सर्च

1- दिल को स्वस्थ रखने में मदद (Cardamom for Heart health):

काली इलायची में ऐसे गुण होते हैं जो ह्रदय गति को नियंत्रित रखते हैं जिस वजह से ब्लड प्रेशर भी नियंत्रित रहता है। इसके अलावा ये खून के थक्के बनने से रोकती है। कुल मिलाकर इसके नियमित सेवन से दिल स्वस्थ रहता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।

Hair Care Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते रोजाना करते हैं ड्राई शैंपू का इस्तेमाल? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, हो जाएं सावधान

2- मुंह के संक्रमण और दांत दर्द से आराम (Cardamom for Oral health) :

अगर आप अक्सर मुंह में इन्फेक्शन या दांतों के दर्द से परेशान रहते हैं तो ऐसे में बड़ी इलायची आपके लिए एक कारगर औषधि साबित हो सकती है। इसको खाने से दाँतों और मसूड़ों का संक्रमण जल्दी ठीक होता है और दांतों के दर्द से आराम मिलता है। यह बेहतर तरीके से मुंह की देखभाल करती है।

पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे दीवाने!

3- मूत्र संबंधी रोगों में उपयोगी (Cardamom for UTI ) :

बड़ी इलायची में डायूरेटिक गुण होते हैं जिस वजह से यह मूत्र संबंधी रोगों जैसे कि मूत्र में जलन, मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई) आदि समस्याओं में आराम पहुंचाती है। अपने इन्हीं गुणों की वजह से यह किडनी के लिए भी काफी फायदेमंद रहती है.

बड़ी इलायची की तासीर गर्म होती है। इसलिए बड़ी इलायची के फायदे (Cardamom Health Benefits) हासिल करने के लिए इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें, ज्यादा मात्रा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। खुराक की अधिक जानकारी के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें।

Flipkart Big offer : आधे से भी कम दाम में अब आप खरीद पाएंगे iPhone 11 और ये Smartphones! डिटेल चेक करें

जानिए इलायची के नुकसान (Elaichi side effects) एवं सावधानियां के बारे में 

कुछ लोग मुंह की दुर्गंध से इतना परेशान रहते हैं कि उससे छुटकारा पाने के लिए दिन भर इलायची खाते रहते हैं। आपको बता दें कि ज़रुरत से ज्यादा मात्रा में इलायची का सेवन भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इलायची के नुकसान से बचने के लिए हमेशा सीमित मात्रा या चिकित्सक द्वारा निर्धारित मात्रा में ही इसका सेवन करें। आइये जानते हैं कि इलाइची से आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं:

White Hair: सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, बस इस खट्टे फल की पत्तियों का इस तरह करें इस्तेमाल

1- गर्भपात :

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान इलायची (Elaichi in hindi) को मसाले या माउथ फ्रेशनर के रुप में इस्तेमाल करना सही है, लेकिन अगर आप इसे औषधि के रुप में इस्तेमाल करना चाहती हैं तो उपयोग से पहले चिकित्सक की सलाह लें। ऐसा माना जाता है कि गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक मात्रा में इलायची का सेवन करने से गर्भपात होने का खतरा रहता है। स्तनपान के दौरान इलाइची (Elaichi in hindi) के सेवन से जुड़ी पर्याप्त चिकित्सकीय जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि आप स्तनपान के दौरान इलाइची के सेवन से परहेज करें।

Flipkart के इस दमदार ऑफर पर आपको यकीन ही नहीं होगा , केवल 99 रुपये में घर ले आयें Redmi का शानदार Smartphone!

2- पित्ताशय की पथरी (Gallbladder stone) :

अगर आप पित्ताशय की पथरी से पीड़ित हैं तो बहुत अधिक मात्रा में इलाइची का सेवन ना करें। अधिक मात्रा में इलायची के सेवन से पथरी का दर्द और बढ़ सकता है। अगर सेवन करना ज़रुरी है तो एक बार अपने डॉक्टर से पूछ लें।

3- एलर्जी :

अगर आपका शरीर इलायची के प्रति संवेदनशील है तो आपको इलायची खाने से या इसकी तेज़ महक से एलर्जी हो सकती है। ऐसे लोगों को किसी भी रुप में इलाइची का उपयोग (जैसे कि इलायची चूर्ण, इलायची का तेल, इलायची की चाय आदि) नहीं करना चाहिए। एलर्जी की वजह से त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है फिर भी अगर आपको ऐसे कोई लक्षण दिखें तो उसका सेवन बंद कर दें और नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें।

Beauty Tips: महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि किचन में रखी इन चीजो से बन जाएंगे खूबसूरत

तो अब से इलायची का सेवन सिर्फ माउथ फ्रेशनर के तौर पर ही ना करें बल्कि ऊपर बताए गए इलायची के फायदे और नुकसान को ध्यान में रखकर ही इसका सेवन करें और स्वस्थ रहें।

लड़कों की ये 6 आदत किसी भी लड़की को कर सकती है इम्प्रेस, जानकर खुश हो जाएंगे आप

इसके प्रयोग से आप अपने सफ़ेद होते बालो को आसानी रोक सकते है, इस वीडियो में वो सारी चीजे बताई है जो आपके बालो को सफ़ेद होने से बचाएंगी

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments