Saturday, April 20, 2024
HomeHealthHair Care Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते रोजाना करते हैं...

Hair Care Tips: कहीं आप भी तो नहीं करते रोजाना करते हैं ड्राई शैंपू का इस्तेमाल? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, हो जाएं सावधान

Dry Shampoo: आजकल ज्यादातर लोग ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ड्राई शैंपू के फायदे से ज्यादा इसके नुकसान आपको परेशान कर करते हैं. चलिए जातने हैं आखिर क्या होता है ड्राई शैम्पू|

जाने आखिर क्या होता है ड्राई शैम्पू

ड्राई शैम्पू एक पाउडर और स्प्र के फॉर्म में होता है और किसी भी आम शैंपू की तरह आपके बालों से मंदगी और अगर बाल ऑयली हो जाती हैं तो उसे निकालकर उसे साफ औऱ शिल्की बनाता है. ये नॉर्मल हेयर वॉश से बहुत आसान है, क्योंकि इसमें आपको बाल गीले करने की ज़रूरत नहीं होती, बस ड्राई शैम्पू स्प्रे किया और कुछ ही देर में आपके बाल बिल्कुल रेडी हो जाएंगे ऑफिस और पार्टी के लिए.

Flipkart आया है बिग ऑफर के साथ , केवल 99 रुपये में घर ले आयें Redmi का शानदार Smartphone!

You must know, What is the Disadvantages of dry shampoo

आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास समय की कमी है, बाजार में रोज ऐसे नए-नए उत्पान आ रहे हैं जो हमारी ऊर्जा और समय बचाने का काम करते हैं. वहीं आजकल ज्यादातर लोग ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. ड्राई शैंपू स्प्रे की तरह होता है जिसे लगाकरा बालों को चिपचिपाहट से छुटकारा मिल जाता है.बता दें इसके इस्तेमाल के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए ये लोगों के बीच पॉपुलर होता जा राह है. लेकिन ड्राई शैंपू के फायदे से ज्यादा इसके नुकसान आपको परेशान कर करते हैं.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ड्राई शैंपू के क्या-क्या नुकसान हैं. चलिए जानते हैं.

Flipkart के इस दमदार ऑफर पर आपको यकीन ही नहीं होगा , केवल 99 रुपये में घर ले आयें Redmi का शानदार Smartphone!

आपको जरूर जानना चाहिए ड्राई शैंपू के नुकसान के बारें में

स्कैल्प गंदा होता है

ड्राई शैंपू के अंश बालों में ही चिपककर रह जाते हैं. इसके इस्तेमाल से आपका स्कैल्प गंदा रहेगा और खुजली की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू को लगाने के कुछ घंटे बाद अगले दिन आपको बालों के ऊपर डैंड्रफ या पाउडर जैसी परत नजर आ सकती जो बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

पोलार्ड की वाइफ हद से ज्यादा है बोल्ड, हॉटनेस देखकर हो जाएंगे दीवाने!

स्कैल्प में खुजली 

बालों में बाउंस दिखाने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है पर हर चीज के फायदे और नुकसान भी होते हैं. ड्राई शैंपू लगाने के बाद पाउडर फॉर्म में बदल जाता है. जिसके कारण स्कैल्प खुजली और जलन की समस्या हो सकती है.

White Hair: सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, बस इस खट्टे फल की पत्तियों का इस तरह करें इस्तेमाल

बाल झड़ने की समस्या

ड्राई शैंपू में मौजूद केमिकल्स नैचुरल सीबम को एब्सॉर्स कर लेते हैं इसके कारण स्कैल्प में रेडनेस की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू में बहुत से हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं. जिनके कारण बाल झड़ने की समस्या हो सकती है.

White Hair: सफेद बाल फिर से हो जाएंगे काले, बस इस खट्टे फल की पत्तियों का इस तरह करें इस्तेमाल

डैंड्रफ की समस्या-

ड्राई शैंपू के पार्टिकल्स बालों में रह जाते हैं. जिसके कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से बालों में रूखापन नजर आ सकता है. ड्राई शैंपू के कारण स्कैल्प में इन्फेक्शन भी हो सकता है.

White Hair: इस चीज से सफेद बाल हो जाएंगे काले, केवल सुबह के वक्त करें इसका इस्तेमाल

इस्तेमाल करने का सही तरीका

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले 2-2 इंच के सेक्श में बांट लें और इसके बाद ड्राइ शैम्प को अपने बालों पर स्प्रे करें.
  • ध्यान दें कि बालों को कम से कम 6 इंच दूर होना चाहिए और इसका इस्तेमाल बालों के सिरे से छोर तक करें.
  • 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें यदि बाल लंबे है तो अधिक समय तक छोड़ें, उसके बाद जहां आपने सबसे पहले शैम्पू लगाया था, वहां अपनी उंगलियों से मसाज करें.
  • अगर गलती से शऐंपू अधिक हो गया है तो कंघी की मदद से अतरिक्त शैंपू को निकाल लें, ध्यान दें कि इसका बहुत इस्तेमाल न करें नहीं तो आपको डैंड्रफ की समस्या तो होगी ही, स्कैल्प को भी नुकसान पहुंच सकता है.

Smartphone यूज करते समय रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो हो सकती हैं ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारियां! जाने अपडेट

इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपेक बाल कर्ली हैं तो ऐसे में आप उसका सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करें.
  • इसके साथ ही अच्छे ब्रांड का ही शैम्पू इस्तेमाल करें. साथ ही इसका इस्तेमाल कम से कम करें ताकि आपके स्कैल्प में किसी तरह का नुकसान ना हो.
  • अगर इसका इस्तेमाल करने से आपको इरिटेशन और खुजली की समस्या है तो ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल न करें.

Weight Loss Powerfull Tips: बढ़ते वजन से क्या आप भी परेशान है ? अगर हाँ तो अपनायें ये तरीका हो जाएंगे फिट

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments