Eng vs Aus, Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से शुरू होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच इंग्लैंड टीम के लिए करो या मरो वाला मैच है।
Eng vs Aus 4th Test Ashes 2023: इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। जिसका चोथा टेस्ट मैच आज से ( 19 जुलाई) खेला जाएगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाना है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। इंग्लैंड टीम ने शुरूआती दो मुकाबले हारने के बाद तीसरे में जाकर एक जीत हासिल की है।
इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें सीरीज को सील करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड टीम अपने घर में अपनी इज्जत बचाने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पूरी जी जान लगा देंगी।
इस पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम पहले ही पीछे चल रही है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। अगर आज से शुरू होने जा रहे इस चौथे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम करती है तो इंग्लैंड टीम को इस सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा। वहीं, अगर इंग्लैंड टीम इस मुकाबले को किसी भी तरह से जीत जाती है, तो वह इस सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ले आएगी। जिसके बाद इन दोनों टीमों के बीच का अंतिम मुकाबला एक निर्णायक मुकाबला रहेगा, जिसमें पता चलेगा कि किस टीम के नाम यह सीरीज होने वाली है।
यह सभी मुकाबले इंग्लैंड में खेले जा रहे हैं। जिस वजह से इंग्लैंड टीम पर थोड़ा और ज्यादा मानसिक दबाव बन रहा है। इंग्लैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट की बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है, लेकिन इस तरह के खराब प्रदर्शन की वजह से बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गजों और खुद उनके देश के ही लोग उनकी इज्जत नहीं कर रहे हैं। आजकल इंग्लैंड क्रिकेट में बैजबॉल कुछ ज्यादा ही प्रचलित है, जिस वजह से कई लोगों का मानना है कि इंग्लैंड टीम मनोरंजन के चक्कर में कई मुकाबले गवा दे रही है। जो कई हद तक सही बात है। हाल के कई मुकाबलों में हमने देखा है कि इंग्लैंड टीम अपने उसी T20 टेंपलेट में बल्लेबाजी करने के चक्कर में कई मौकों पर काफी जल्दी विकेट गंवा बैठती है। जिस वजह से उसे मुकाबला गंवाना पड़ता है।