Team India (टीम इंडिया): भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है। बता दें कि, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है।
हालांकि, अभी इस टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड की टीम फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। जबकि इंग्लैंड टीम में युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को भी मौका मिल सकता है।
हैरी ब्रूक को मिली जगह
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के साथ 4 मैचों की वनडे और 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हुआ है। बता दें कि, इंग्लैंड वनडे टीम में युवा ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को टीम में शामिल किया गया है। हैरी ब्रूक अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिली है।
टीम इंडिया के दुश्मन को मिली कप्तानी
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को दी गई है। बता दें कि, जोस बटलर की कप्तानी में ही टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड टीम इस वर्ल्ड कप में भी कमाल कर सकती है और चैंपियन बन सकती है।
वर्ल्ड कप में हो सकती है यही टीम
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम का ऐलान की है। जबकि ऐसा माना जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 में इसी टीम को ही चुना जा सकता है। वहीं, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की भी वापसी हुई है। जबकि टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बता दें कि, वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है लेकिन अभी इस टीम में 28 सिंतबर से पहले टीम में बदलाव किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम
न्यूजीलैंड वनडे के लिए इंग्लैंड टीम:
- जोस बटलर (कप्तान), गस एटकिंसन
- डेविड मालन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो
- रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स
- मार्क वुड, मोइन अली, आदिल राशिद
- बेन स्टोक्स, जो रूट, ब्रायडन कार्से
- हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन।