Home Sports रोहित शर्मा के अंदाज में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज ने मिचेल स्टॉर्क...

रोहित शर्मा के अंदाज में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज ने मिचेल स्टॉर्क के उड़ाए होश; एक ओवर में कूटे 28 रन, देखें वीडियो

0
England vs Australia 4th ODI

England vs Australia 4th ODI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की. उसने कंगारू टीम को 186 रनों से रौंद डाला. बारिश के कारण मुकाबला 39 ओवरों का हुआ. इंग्लैंड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 312 रन कूट डाले. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. वह 24.4 ओवर में 126 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने लगातार दो वनडे जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया.

जानिए कैसे लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टॉर्क के उड़ाए होश

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे वनडे मैच में लियम लिविंगस्टोन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के भी लगाए. लिविंगस्टोन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस को काफी एंटरटेन किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को खासतौर पर निशाने पर लिया.

लिविंगस्टोन ने एक ओवर में ठोक दिए 28 रन

लिविंगस्टोन तब क्रीज पर आए जब हैरी ब्रुक को एडम जम्पा ने आउट कर दिया था. इसके बाद से लिविंगस्टोन ने बेधड़क खेलना शुरू किया और अपने फ्री शॉट्स के साथ अपनी शक्ति दिखाई. पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने स्टार्क की जमकर कुटाई कर दी. इस ओवर में उन्होंने 28 रन बनाए. एक बड़े छक्के से शुरुआत करते हुए लिविंगस्टोन ने स्टार्क को नहीं बख्शा. उन्होंने इसके बाद तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. आखिरी बॉल पर चौका लगाकर पारी को समाप्त किया.

रोहित ने भी मिचेल स्टार्क के उड़ाये थे होश

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान स्टार्क की इसी तरह धुनाई की थी. उन्होंने एक ही ओवर में 28 रन ठोक दिए थे. उन्होंने स्टार्क के ओवर में शुरुआती दो गेंद पर छक्के लगाए थे. इसके बाद तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा था. पांचवीं बॉल पर वह रन नहीं बना पाए थे और आखिरी बॉल पर फिर से छक्का मार दिया था.

जानिए मैच में ऐसा क्या हुआ था?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रुक ने 58 गेंद पर 87 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. लिविंगस्टोन ने 27 बॉल पर नाबाद 62 और बेन डकेट ने 62 बॉल पर 63 रन बनाए. जेमी स्मिथ ने 39, फिलिप सॉल्ट ने 22, विल जैक्स ने 10 रन बनाए. जैकब बैथल ने नाबाद 12 रन बनाए. India vs Bangladesh 2nd test LIVE: यहां से फ्री में देखें IND vs BAN दूसरा टेस्ट मैच लाइव

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 2 विकेट लिए. जवाब में कंगारू टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. ट्रेविस हेड ने 34, मिचेल मार्श ने 28, एलेक्स कैरी ने 13 और सीन एबॉट ने 10 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने 4 और ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर को 2 सफलता मिली.

Read Also:

Exit mobile version