Home Finance EPFO Customers: Big News! कोरोना संकट के बीच epfo ने दी उमंग...

EPFO Customers: Big News! कोरोना संकट के बीच epfo ने दी उमंग ऐप से पैसे निकालने की सुविधा ,यहां जाने तरीका

0

EPFO : कोरोना संकट के दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने सब्सक्राइबर्स को ईपीएफओ ने बड़ी राहत दी है. इसके तहत अब सब्सक्राइबर्स उमंग ऐप (UMANG App) के जरिये भी आसानी से पैसे निकाल सकते हैं.

नई दिल्ली. कोरोना संकट के दौर आर्थिक तंगी से जूझ रहे अपने सब्सक्राइबर्स को एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने बड़ी राहत दी है. ऐसे में अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account) पर लोन ले सकते हैं या फिर घर बैठे-बैठे कोविड-19 के इलाज के लिए पैसे निकाल सकते हैं.

ईपीएफओ ने ट्वीट कर बताया कि सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers) अपने स्मार्टफोन के जरिये उमंग ऐप (UMANG App) का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकते हैं. ईपीएफओ ने कहा कि इन आसान चरणों का पालन कर उमंग ऐप की मदद से कोविड-19 एडवांस (COVID-19 Advance) के रूप में पैसे निकाल सकते हैं. उमंग एक सेंट्रलाइज्ड ऐप है. इसका इस्तेमाल आधार, गैस बुकिंग से लेकर कई सरकारी ई-सेवाओं के लिए किया जा सकता है.

कर्ज लौटाने की जरूरत नहीं (UMANG App)

अगर आप अपने पीएफ अकाउंट से उमंग ऐप के जरिये पैसे निकालते हैं तो इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं है. यह कर्ज नॉन-रिफंडेबल (Non-Refundable Loan) होगा. इस सुविधा से ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस रकम का इस्तेमाल आप महामारी के दौरान अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने में कर सकते हैं.

किस काम के लिए निकाल सकते हैं पैसा (UMANG App)

ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए पैसे निकालने की कुछ शर्तें रखी हैं. इसके मुताबिक, कोई भी सब्सक्राइबर्स इलाज, नया मकान खरीदने, कंस्ट्रक्शन, रेनोवेशन, होम लोन री-पेमेंट और शादी के खर्च के लिए पैसे निकाल सकता है. मकान के लिए जमीन या मकान खरीदने के लिए आप पीएफ अकाउंट से 90 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स पति, पत्नी, माता-पिता या बच्चों के लिए मेडिकल इमरजेंसी में पैसा निकाल सकते हैं. इस निकासी पर कोई लॉक-इन पीरियड या न्यूनतम सेवा अवधि जैसी शर्तें लागू नहीं होती हैं.

UMANG ऐप के जरिये ऐसे कर सकते हैं निकासी (UMANG App)

  • अपने स्मार्टफोन में UMANG App डाउनलोड कर लॉग-इन करें.
  • स्क्रीन पर ‘All Services’ विकल्प के तहत EPFO सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन पर जाकर ‘क्लेम करें’ विकल्प का चुनाव करें. फिर अपना ईपीएफओ UAN टाइप करें.
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करें.
  • आपको अपने फोन पर एक रेफरेंस नंबर क्लेम मिलेगा.
  • अपने निकासी रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक करने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version