Saturday, April 27, 2024
HomeHealthface fair: चेहरे को गोरा, सुन्दर और चमकीला बनाने के लिए, अपनाएं...

face fair: चेहरे को गोरा, सुन्दर और चमकीला बनाने के लिए, अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, निखार के साथ चेहरा चमक उठेगा

धूल-मिट्टी के कारण भी चेहरे (face) की चमक खो जाती है और चेहरा काला पड़ जाता है. ऐसे में यह घरेलू उपाय (home remedies) आपके काम आ सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते है की चेहरा हमारे शरीर का महत्व पूर्ण भाग होता है और चेहरे से ही हमारी पहचान होती है इस लिए चेहरे को साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी होती है

इसे भी पढ़ें- Cyber Security: अकेले में न देखें ऐसे वीडियो, नहीं पड़ जाएंगे लेने के देने, आज ही छोड़ दें ये आदत, वरना जाना पड़ सकता है जेल

हम देखते हैं कि हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे. उसका चेहरा गोरा (how to make face fair) हो और उस पर रौनक रहे, हालांकि ये चाहत सभी की पूरी नहीं होती, क्योंकि कुछ लोगों के चेहरे का रंग सांवला होता है तो कुछ का फेस (face care) गर्मियों में काला पड़ जाता है. अगर आप भी अपने चेहरे (face) का निखार वापस लाना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- White Hair: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , कहीं आप भी ये गलती तो नहीं कर रहे है

इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय (home remedies) लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे पर न सिर्फ निखार ला सकते हैं, बल्कि उसे खूबसूरत (how to make face fair) कर सकते हैं.

खान-पान पर विशेष ध्यान दें

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चेहरे पर निखार लाने के लिए ब्यूटी क्रीम्स पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय खान-पान पर फोकस करना चाहिए. जितना हो सके चेहरे का रंग निखारने के लिए अंदर से प्रयास करना जरूरी है, इसके लिए अच्छा खानपान होना चाहिए, क्योंकि विटामिन और मिनरल्स अगर आपके बॉडी में सही हों तो अपने आप चेहरे पर ग्लो आने लगता है.

Skin Care best Tips: चेहरे पर इस तरह से लगाएं मलाई, फेस पर बढ़ जायेगी दोगुना चमक
Skin Care best Tips: चेहरे पर इस तरह से लगाएं मलाई, फेस पर बढ़ जायेगी दोगुना चमक

इसे भी पढ़ें- CTET Notification नोटिफिकेशन जारी! यहाँ चेक करें, ये रही फीस और पासिंग मार्क्स की डिटेल

इन घरेलू उपाय से चेहरा बनेगा गोरा (Face will become fair with these home remedies)

1. शहद का उपयोग ऐसे करें

शहद त्वचा को निखारता है. यह एक ब्लीच की तरह काम करता है और साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज करने में भी मददगार है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होता है. शहद लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे चेहरे पर पांच मिनट लगाकर छोड़ दीजिए और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.

इसे भी पढ़ें- गूगल पर भूलकर भी मत करना 4 चीजें सर्च , नहीं तो सीधा जाना पड़ेगा जेल, अभी जान लें

2. दही से करें धीरे -धीरे मसाज

चेहरे को गोरा बनाने के लिए दही काम की चीज है. दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो कि एक नेचुरल ब्लीच है. हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लीजिए. आपको तुरंत ही रंगत में अंतर नजर आने लगेगा.

3. पपीते का ऐसे करें उपयोग

पपीता एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है. यह एक नेचुरल ब्लीच है. आप पपीते का एक टुकड़ा काट लें और उसे अच्छी तरह से चेहरे पर मलें. करीब दो-तीन मिनट बाद चेहरा धो लें. आपको साफ तौर पर अंतर नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें- White Hair Treatment: केवल गुड़ के साथ खाएं ये चीज, सफेद बालों की समस्या से जल्द ही मिल जाएगा छुटकारा

4. कच्चे केले का पेस्ट बनाकर लगाएं

केले से भी चेहरे की निखार वापस लाया जा सकता है. इसके लिए आधे पके हुए केले को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह लाभ (म) पहुंचाता है. गोरा होने के उपाय में केले का इस्तेमाल दादी-नानी के जमाने से की जा रही है.

5. सांवलापन गायब कर देता है टमाटर

अगर आप सांवलेपन से परेशान हैं तो टमाटर आपकी मदद करेगा. आप टमाटर या अंगूर के रस को चेहरे पर लगाकर सूखने पर धो लें. ऐसा नियमित रूप में करने से चेहरे का सांवलापन दूर होता है. टमाटर गोरे होने के नुस्खे में शामिल होता है.

इसे भी पढ़ें- Make Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या का हो जायेगा समाधान , इस प्रकार बनायें हेयर आयल , फिर उग आएंगे बाल!

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments