Home News IndW vs AusW T20 सीरीज का फाइनल मैच आज, इस प्रकार होगी...

IndW vs AusW T20 सीरीज का फाइनल मैच आज, इस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन बनेगा विजेता?

0
India Women vs Australia Women T20 सीरीज

India Women vs Australia Women T20 सीरीज : IndW vs AusW T20 सीरीज का फाइनल मैच आज, इस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, आपको बता दें ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। T20 सीरीज का फाइनल मैच आज नवी मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। अगर आप मैच के चहेते हैं तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए। आपको बता दें दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं।

IndW vs AusW T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच आज यानी 9 जनवरी को आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। ये सीरीज डिसाइडर है, क्योंकि एक-एक मैच इस तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें जीत चुकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये तीनों फॉर्मेट की सीरीज थी और ये मैच ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आखिरी मुकाबला है। भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती थी। आज टी20 सीरीज का फैसला होगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मैच में कैसी हो सकती है।

भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगी। अगर पिछले मैच में टीम की फील्डिंग सही होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था और शायद टीम इंडिया सीरीज भी जीत चुकी होती। ऐसे में अपनी मेजबानी में खेल रही भारत की टीम पर टी20 सीरीज जीतने का दबाव होगा। बल्लेबाजों को बड़े रन बनाने होंगे। कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी खामोश है।

 Read Also: IND vs AFG: हार्दिक पंड्या को फिट होने के बावजूद नहीं मिलेगा मौका! रोहित शर्मा अफगानिस्तान सीरीज से लेकर वर्ल्डकप तक करेंगे कप्तानी

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11

  • स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा,
  • जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),
  • दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर),
  • अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर,
  • श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और तितास साधु

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के इस दौरे पर पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। ऐसे में टीम का मनोबल ऊंचा होगा, क्योंकि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सूपड़ा साफ किया था और टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में बराबरी हासिल की थी। इस मैच में एलिसा हीली शायद ही कोई बदलाव करेंगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विनिंग कॉम्बिनेशन से जल्दी छेड़छाड़ नहीं करती है।

ऑस्ट्रेलिया की महिला प्लेइंग इलेवन

  • एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
  • बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी
  • एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस
  • एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम
  • किम गर्थ और मेगन शुट

 Read Also: Oppo बना गरीबों का मसीहा लांच कर दिया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 1 घंटे चार्ज करने पर चलेगा पूरे 2 दिन

Exit mobile version