Home News “हद कर दी आपने….” जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बावजूद गुस्से...

“हद कर दी आपने….” जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बावजूद गुस्से से आगबबूला हुए कुसल मेंडिस, जानिए वजह

0
Sri lanka vs Zimbabwe ODI MATCH

Sri lanka vs Zimbabwe ODI MATCH : जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत के बावजूद गुस्से से आगबबूला हुए कुसल मेंडिस कहा, “हद कर दी आपने….” श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बावजूद श्रीलंका की टीम के कप्तान कुसल मेंडिस खुश नहीं दिखे क्या आप जानते हैं इसकी मूल वजह क्या हो सकती है। आपको बता दें उन्होंने मैच के बाद एक बयान दिया है। जिसके बाद श्रीलंका के अन्य खिलाड़ियों के होश उड़ गये। आइये जानते हैं आखिर कुसल मेंडिस ने ऐसा क्या कहा।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे(Sri Lanka and Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने जीत दर्ज की। इस जीत के लिए श्रीलंका की टीम को खूब मेहनत करनी पड़ी। भले ही लो स्कोरिंग मैच था, लेकिन श्रीलंका को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। यही कारण है कि इस जीत से श्रीलंका की टीम के नए नवेले कप्तान कुसल मेंडिस खुश नहीं हैं। उन्होंने मैच के बाद बयान भी दिया।

श्रीलंका और जिम्बाब्वे(Sri Lanka and Zimbabwe)
श्रीलंका और जिम्बाब्वे(Sri Lanka and Zimbabwe)

आपको बता दें, कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। अपनी मेजबानी में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ श्रीलंका को 209 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 8 विकेट गंवाने पड़े। अगर दुश्मांता चमीरा और जेफरी वेंडरसे के बीच 9वें विकेट के लिए एक अटूट साझेदारी नहीं होती तो मैच का नतीजा जिम्बाब्वे के पक्ष में भी जा सकता था।

 Read Also: IND vs AFG: हार्दिक पंड्या को फिट होने के बावजूद नहीं मिलेगा मौका! रोहित शर्मा अफगानिस्तान सीरीज से लेकर वर्ल्डकप तक करेंगे कप्तानी

मैच जीत के बावजूद गुस्से से आगबबूला हुए कप्तान कुसल मेंडिस

मैच के बाद श्रीलंका की टीम के कप्तान कुसल मेंडिस(Captain Kusal Mendis) इसी बात से नाखुश थे कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी अच्छे से नहीं उठाई। कप्तान मेंडिस(Kusal Mendis) ने कहा, “गेंदबाजी यूनिट को श्रेय जाता है। ओवरऑल प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं, क्योंकि अभी भी कुछ क्षेत्र हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। लियानेज जिस तरह से खेले, उसे देख कर खुशी हुई और हम अगले गेम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

जिम्बाब्वे के लिए बल्लेबाजी में कप्तान क्रेग इरवाइन ने 85 रनों की पारी खेली। उनको बाकी बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिला।

टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। श्रीलंका की ओर से महेश थीक्षणा ने 4 विकेट निकाले, जबकि दो-दो विकेट दुश्मांता चमीरा और जेफरी वेंडरसे को मिले। जनिथ लियानगे ने श्रीलंका के लिए 95 रनों की पारी खेली। ये उनका दूसरा ही मैच था। जिम्बाब्वे के लिए 5 विकेट रिचर्ड नगारवा को मिले।

 Read Also: IndW vs AusW T20 सीरीज का फाइनल मैच आज, इस प्रकार होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11, जानिए कौन बनेगा विजेता?

Exit mobile version