Home Tec/Auto Flipkart दे रहा है iPhone 16 खरीदने का सुनहरा मौका, ऑफर ने...

Flipkart दे रहा है iPhone 16 खरीदने का सुनहरा मौका, ऑफर ने कर ग्राहकों की मौज

0
Flipkart is giving a golden opportunity to buy iPhone 16, the offer is making customers happy

Flipkart की Big Saving Days सेल 7 मार्च यानी आज से शुरू हो रही है और यह 13 मार्च तक चलेगी. इस सेल में iPhone 16 Pro, iPhone 16, iPhone 13, iPhone 16e, Samsung Galaxy S24 सीरीज, Nothing Phone 2a Plus, Moto G85 समेत कई पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है. फ्लिपकार्ट ने सभी डील्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ स्मार्टफोन्स की इफेक्टिव कीमतें बता दी हैं…

iPhone पर बंपर डिस्काउंट

अगर आप नया iPhone लेने का सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत ₹59,999 होगी, जबकि इसकी असली कीमत ₹79,900 है. इसका मतलब फ्लिपकार्ट इस पर कुल ₹19,901 की छूट दे रहा है. इसमें ₹10,901 का फ्लैट डिस्काउंट, ₹4,000 का HDFC बैंक ऑफर, और ₹5,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है.

iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro भी सेल में छूट के साथ मिलेंगे. iPhone 16 Plus की इफेक्टिव कीमत ₹69,999 और iPhone 16 Pro की कीमत ₹1,03,900 होगी। हालांकि, ये ऑफर्स बैंक डिस्काउंट, फ्लैट छूट और एक्सचेंज ऑफर पर आधारित होंगे.

सेल शुरू होने के बाद ही इनके सही ऑफर डिटेल्स मिलेंगे. नए iPhone 16e पर भी भारी छूट मिलेगी, जिसकी इफेक्टिव कीमत ₹55,900 होगी, जो इसके लॉन्च प्राइस ₹59,900 से कम है. वहीं, iPhone 15 ₹58,999 और iPhone 13 ₹40,999 में मिलेंगे.

Samsung Galaxy S24 सीरीज पर ऑफर

Samsung Galaxy S24 सीरीज पर भी बंपर छूट मिलने वाली है. Samsung Galaxy S24 की इफेक्टिव कीमत ₹52,999 होगी, लेकिन Galaxy S24 Plus ₹54,999 में उपलब्ध होगा. इन दोनों फोन्स में सिर्फ ₹2,000 का अंतर होगा, लेकिन Plus वर्जन में बेहतर बैटरी लाइफ और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, इसलिए यह बेहतर डील हो सकती है.

अगर आप Samsung का लेटेस्ट Galaxy S25 खरीदना चाहते हैं, तो इसकी कीमत ₹73,999 होगी. वहीं, Samsung का फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 की इफेक्टिव कीमत ₹1,49,999 होगी, जो कि इसके लॉन्च प्राइस ₹1,64,999 से कम है.

Nothing Phone और Motorola पर ऑफर्स

Nothing फोन के फैंस के लिए भी अच्छी खबर है. Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2a Plus की इफेक्टिव कीमत ₹19,999 और ₹25,499 होगी. वहीं, Moto Edge 50 ₹20,999 और Moto G85 ₹15,999 में उपलब्ध होंगे. अगर आप Poco X6 Pro खरीदना चाहते हैं, तो इस फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन ₹19,999 में मिलेगा.

सेल कब शुरू होगी?

Flipkart की यह Big Saving Days सेल 7 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी। इसमें कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे, लेकिन सही ऑफर डिटेल्स सेल शुरू होने के बाद ही सामने आएंगे.

और पढ़ें –

Exit mobile version