Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही इस दौरान मिलने वाले ऑफर्स टीज किए जा रहे हैं। सेल में ज्यादातर ग्राहकों की नजरें प्रीमियम iPhone मॉडल्स पर रहने वाली हैं क्योंकि इन्हें लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। खास ऑफर के साथ प्लेटफॉर्म चुनिंदा यूजर्स को iPhone 14 पर 100 पर्सेंट तक कैशबैक देने जा रहा है, जिसके लिए अभी से रजिस्टर करना होगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप में Big Billion Days Sale के टीजर पेज पर ‘रजिस्टर एंड विन 100 पर्सेंट कैशबैक’ टैगलाइन के साथ iPhone 14 पर मिल रहे ऑफर की जानकारी दी गई है। ग्राहकों को बताया गया है कि उन्हें iPhone 14 ऑर्डर करने पर 100 पर्सेंट कैशबैक मिल सकता है और इसके लिए रोजाना 10 लकी विजेताओं का चुनाव किया जा रहा है। बता दें, सेल में iPhone 14 का लिमिटेड स्टॉक ही डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिलेगा।
ऑफर का हिस्सा बनने के लिए ऐसे करें रजिस्टर
टीजर पेज पर बताया गया है कि यूजर्स ‘Notify Me’ बटन पर टैप करते हुए कैशबैक ऑफर का हिस्सा बन सकते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। Notify Me बटन पर टैप करते ही उसकी जगह ‘Subscribed’ लिखकर आने लगेगा और डिवाइस की सेल से जुड़े नोटिफिकेशंस यूजर्स को भेजे जाएंगे। अगर आप लकी विनर्स में शामिल हुए तो डिवाइस खरीदने पर 100 पर्सेंट कैशबैक मिल जाएगा।
₹20 हजार से कम में आपका हो सकता है फोन
प्लेटफॉर्म ने iPhone 14 की कीमत का खुलासा नहीं किया है और बताया है कि सेल में इसे 4x,xxx रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा। यानी इतना साफ है कि iPhone 14 की कीमत सेल में 50 हजार रुपये से कम रहने वाली है। साथ ही पुराने फोन के बदले इसपर 30,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह सभी ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो iPhone 14 की कीमत आपके लिए 20 हजार रुपये से भी कम हो सकती है।
सबसे सस्ता मिलने वाला है iPhone 12 मॉडल
ग्राहक सेल के दौरान iPhone 14 Plus को भी 50 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे। सबसे सस्ते में iPhone 12 खरीदने का मौका मिलेगा, जो 32,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलने वाला है। इसे 38,999 रुपये में लिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद 3000 रुपये के बैंक ऑफर और 3000 रुपये के एडिशनल एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत 30 हजार रुपये के करीब रह जाएगी। Plus मेंबर्स के लिए सेल 7 अक्टूबर और सभी ग्राहकों के लिए 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है।