Friday, October 11, 2024
HomeNewsGoogle Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें...

Google Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें , अभी इसप्रकार पता करे

Google Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें , अभी इसप्रकार पता करे
Google Pay UPI पिन भूल गए हैं , तो टेंशन ना लें , अभी इसप्रकार पता करे

Google Pay: आज कल का समय पैसे के लेन देने के मामले में पहले से बहुत बदल गया है. अब हर को कैश लेने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाता है बल्कि आज के समय में भारत के अधिकतर लोग कैश पेमेंट करने की बजाय UPI से पेमेंट करना ज्यादा उचित और सरल समझते हैं. और इसलिए आजकल डिजिटल पेमेंट के इस तरीके का खूब उपयोग किया जा रहा है.Google pay अच्छा ऑनलाइन पेमेंट मेथड है |

रेल टिकट बुक करने के लिए , फॉलो करें ये आसान Steps, नहीं होगी IRCTC आईडी की जरूरत

पेटीएम, Google Pay, फोन पे, भारत पे, BHIM ऐप से ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाता है.

हमें डिजिटल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले यूपीआई आईडी (UPI ID) और पिन की आवश्यकता होती है. लेकिन कई बार अक्सर होता है कि आप अपना पिन भूल जाते हैं. जब आप अपना अब पिन भूल जाते हैं तो पेमेंट नहीं कर पाते हैं.

लेकिन अबकी बार आप अपना पिन भूल जाए तो चिंता ना करें. आप गूगल पे पर आसानी से UPI PIN बदल सकते हैं. इसके लिए आपको वो करना पड़ेगा जो हम आगे बताने वाले हैं.

इसप्रकार गूगल पे पर बदल सकते है UPI पिन

गूगल पे पर आप आसानी से अपना पिन बदल सकते हैं. यहां पर आपको आसान से स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं गूगल पे ऐप पर पिन बदलने के तरीके के बारे में-

IND Vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 में क्या बारिश बिगाड़ देगा मैच का रोमांस , जाने नई अपडेट

इन स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने गूगल पे ऐप को ओपन करें.
  • अब ऊपर दी गई अपनी फोटो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको अपना Bank Account Number सेलेक्ट करना होता है.
  • अब Forget UPI PIN पर क्लिक करें.
  • आगे डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर को लिखें.
  • इसके बाद अपना एक नया पिन एंटर करें.
  • इस तरह आपका UPI PIN बदल जाएगा.

Navy Recruitment 2022 : नेवी में 2800 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, यहाँ से करें आवेदन !

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments