Home News World Cup 2023: बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक इन खूंखार खिलाड़ियों...

World Cup 2023: बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक इन खूंखार खिलाड़ियों की होगी वनडे वर्ल्ड कप में वापसी, अचानक आया बड़ा अपडेट!

0
World Cup 2023: बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक इन खूंखार खिलाड़ियों की होगी वनडे वर्ल्ड कप में वापसी, अचानक आया बड़ा अपडेट!

वनडे विश्व कप कप 2023 का आयोजन इसी साल भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में होना है। इस बार टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके पीछे दो वजहें हैं एक तो ये कि इस वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है और दूसरा ये है कि टूर्नामेंट शुरू होने के ठीक पहले वनडे फॉर्मेट के चार बेहतरीन खिलाड़ी एक बार फिर से टीम में वापसी करेंगे। ये सभी खिलाड़ी इंजरीज कि वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे और अब महीनों बाद एक बार फिर से सभी खिलाड़ी एक साथ विश्वकप में शिरकत करेंगे। आइए जानते हैं कि आखिरकार वो चारों खिलाड़ी कौन से हैं।

ये चार खिलाड़ी खेल सकते हैं वनडे विश्वकप 2023

1. जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। बुमराह पिछले साल सितंबर महीने से पीठ की चोट कि वजह से टीम से दूर थे। लेकिन अब यह दिग्गज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो चुका है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह अगस्त के महीने में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 शृंखला से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। करीब एक साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आ जाने से वनडे विश्व कप में टीम का गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूत होगा।

2. श्रेयस अय्यर

मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाजों मे से एक श्रेयस अय्यर मार्च 2023 से टीम से बाहर चल रहे हैं । श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में कुछ परेशानी थी जिसकी वजह से डॉक्टर ने उन्हे आराम करने कि सलाह दी थी। पीठ के दर्द कि वजह से अय्यर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच भी खेलने में असमर्थ हो गए थे। उसके बाद मई के महीने में लंदन के हॉस्पिटल में उनके पीठ की सर्जरी हुई और अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये खिलाड़ी एशिया कप के दौरान भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकता है।

3. केएल राहुल

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल भी इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं । दरअसल बात यह है कि, इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइन्टस के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे। लेकिन यह दिग्गज खिलाड़ी सर्जरी के बाद तेजी के साथ रिकवर कर रहा है। केएल राहुल भारतीय टीम में लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं जो आम तौर पर 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय टीम को विश्व कप विजेता बनाने में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है।

4. ऋषभ पंत

जिन तीन खिलाड़ियों कि हमने ऊपर बात की है वो सभी खिलाड़ी एशिया कप के पहले टीम में वापस आ सकते हैं । लेकिन टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत कि एशिया कप में वापसी बहुत ही मुश्किल है। इस साल कि शुरुआत में ऋषभ पंत एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसकी वजह से उनकी कमर और पैर में गंभीर चोटें आई थी ।

हालांकि अब ऋषभ पंत रिकवर कर रहे हैं और बीसीसीआई को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज विश्व कप से ठीक पहले पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएगा। हालांकि देखना यह दिलचस्प होगा कि विश्व कप के पहले तक ऋषभ पंत खुद को पूरी तरह से फिट कैसे साबित करते हैं ।

Read Also:  IND vs WI 2nd Test match: Virat Kohli इतिहास रचने से महज एक कदम दूर, दूसरे टेस्ट में बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Exit mobile version