Home News Team India : वेस्टइंडीज दौरे के बीच बदल सकता है टीम इंडिया...

Team India : वेस्टइंडीज दौरे के बीच बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा कर सकते हैं अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान

0
Team India : वेस्टइंडीज दौरे के बीच बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा कर सकते हैं अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान

Team India Captaincy: रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा सितारा जिसका नाम आज हर एक खेलप्रेमी की जुबान पर है । रोहित शर्मा इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी के अंदर टीम इंडिया का प्रदर्शन भी ठीक रहा है। अभी हाल ही में उनके कप्तानी के अंदर ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला है। इसके अलावा 2022 के टी 20 विश्वकप में भी रोहित टीम इंडिया को सेमी फाइनल तक ले जाने में सफल हुए थे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब क्रिकेट से सन्यास लेने की सोच रहे हैं, ऐसा सुनने में आ रहा है कि वेस्टइंडीज के दौरे के बाद रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।

इस वजह से कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए रोहित शर्मा

दरअसल बात यह है कि, रोहित शर्मा ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच 2022 के टी 20 विश्वकप में सेमी फाइनल के रूप मे खेला था। विश्वकप का वो सेमीफाइनल मैच रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी टी 20 मैच साबित हो रहा है। टी 20 विश्वकप के बाद बहुत सी द्विपक्षीय शृंखलाओं का आयोजन हुआ लेकिन सबमें टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया।
हालांकि अब धीरे धीरे यह बात रोहित शर्मा को भी समझ आ रही है कि टी 20 क्रिकेट में अब उनकी जगह नहीं है। इसी पूरे घटना क्रम को देखते हुए रोहित शर्मा जल्द ही टी 20 से अपने सन्यास कि घोषणा कर सकते हैं ।

ये खिलाड़ी ले सकते हैं रोहित शर्मा कि जगह

मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास युवा और प्रतिभावान खिलाड़ियों कि कोई कमी नहीं है। टीम के पास ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं। ये सभी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभा सकते हैं।

टी20 में शानदार है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने टी 20 क्रिकेट में अपना पदार्पण 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। इस दौरान रोहित ने खेले गए 148 मैचों की 140 पारियों में 45.97 की बेहतरीन औसत और 139.24 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं । इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 29 अर्धशतेकीय पारियाँ भी निकली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन रहा है।

Read Also:c IND vs WI 2nd Test match: Virat Kohli इतिहास रचने से महज एक कदम दूर, दूसरे टेस्ट में बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Exit mobile version