Home News Vi 202 रुपये वाले Prepaid Plan पर पायें 13 OTT सब्सक्रिप्शन बिल्कुल...

Vi 202 रुपये वाले Prepaid Plan पर पायें 13 OTT सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री और बहुत कुछ

0
Get 13 OTT subscriptions absolutely free and much more on Vi Prepaid Plan of Rs 202

Vi brings prepaid plan of Rs 202 : Vi के 202 रुपये वाले Prepaid Plan ने जीता फैंस का दिल, Vi के इस प्लान ने फैंस के दिल में जगह बना लिया है। यूजर इस Vi प्लान को जमकर पसंद कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें Vodafone Idea ने 202 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और कई अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. आज हम आपको बताएँगे Vi prepaid plan के बारे में, तो आइये जानते हैं 202 रुपये वाले प्लान में क्या खास बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।

भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी में से एक वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास कई प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत कम है, लेकिन इसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं. अब कंपनी ने 202 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और कई अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. लेकिन बता दें, यह प्लान सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही मौजूद है. इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट नहीं किया गया है. आइए जानते हैं वीआई के 202 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं…

Vi Rs 202 prepaid plan

Vi brings prepaid plan of Rs 202
Vi brings prepaid plan of Rs 202

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 202 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कई स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुंच शामिल है. नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह मौजूदा प्लान की समाप्ति के साथ समाप्त होता है.

13 OTT सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री

इसका मतलब है कि मौजूदा ग्राहकों को नए प्लान द्वारा दिए गए लाभों का फायदा उठाने के लिए 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान होना चाहिए. इस प्लान में 30 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव, सनएनएक्सटी, यप्प टीवी, शेमारू मी, हंगामा और डिस्कवरी सहित कई प्लान्स हैं.

यह प्लान वीआई मोबाइल ऐप पर दिखाई दिया है, लेकिन वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही वेबसाइट पर जोड़ दिया जाएगा. TRAI की सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में जियो को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले, उसके बाद एयरटेल का नंबर आता है. वहीं Vi और BSNL को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और ग्राहकों को खोना पड़ा है.

 Read Also: Google Pixel 7 पर पायें 33,400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर, खरीदें मात्र 5999 रूपये में

Exit mobile version