Sunday, September 8, 2024
HomeTec/Autoतुरंत पाएं Refurbished Laptops पर 76% की बंपर छूट; पहले डिटेल्स चेक...

तुरंत पाएं Refurbished Laptops पर 76% की बंपर छूट; पहले डिटेल्स चेक करें फिर आर्डर करें

Top Refurbished Laptops कम कीमत और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे इन्हें आप बजट में खरीद सकते हैं। कभी-कभी हमें अचानक से एक नए लैपटॉप की आवश्यकता पड़ जाती है। लेकिन उस समय एकदम से काफी सारे पैसों का इंतजाम करना पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसे में आप एक बढ़िया रिफर्बिश्ड लैपटॉप सस्‍ते में खरीद सकते हैं। इन लैपटॉप का फीचर बाकी लैपटॉप की तरह ही होता है। बस इनका फायदा यह है कि इन्हें आप बेहद कम कीमत में ले सकते हैं।

यह Refurbished Laptops काफी स्मूदली वर्क करते हैं और इनकी बैटरी लाइफ भी अच्छी खासी होती है। इन्हें आप ऑफिस वर्क या फिर पर्सनल यूज के लिए भी खरीद सकते हैं। Amazon Sale 2024 में यह लैपटॉप 76% की बंपर छूट पर मिल रहे हैं।

76% तक की छूट पर मिल रहे हैं ये बेस्ट Refurbished Laptops यहां से खरीदें

  • (Refurbished) HP C640 10th Gen Intel Core i5 Thin & Light Touchscreen FHD Laptop Buy Now
  • (Refurbished) Lenovo V15 G3 (82TTA01EIN) Laptop Buy Now
  • (Refurbished) Dell Latitude Laptop 5400 Intel Core i5 Buy Now
  • (Refurbished) ASUS Vivobook 15 HD, Thin and Light Laptop Buy Now
  • (Refurbished) MSI Modern 14 Intel Core i5 10th Gen Thin and Light Laptop Buy Now
  • (Refurbished) Samsung Galaxy Book2 Intel 12th Gen core i5 39.6cm (15.6″) FHD LED Thin & Light Laptop Buy Now
  • (Refurbished) MSI CX62 7QL-071XIN 15.6-inch Laptop Buy Now

 

(Refurbished) HP C640 10th Gen Intel Core i5 Thin & Light Touchscreen FHD Laptop:

यह हाईटेक और लेटेस्ट फीचर से लैस सबसे कम कीमत वाला Refurbished HP Laptop है। इसमें विंडो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से इंस्टॉल आएगा। इस रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप में 8GB रैम और 64GB का एसएसडी स्टोरेज मिल जाता है। इसमें दिया गया क्रिस्पर डिस्प्ले, माइक्रोफोन और वेबकैम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। यह लैपटॉप प्रोफेशनल वर्क के साथ पर्सनल यूज के लिए बेस्ट रहने वाला है। इसे आप 6 महीने की वारंटी के साथ खरीद सकते हैं।

(Refurbished) Lenovo V15 G3 (82TTA01EIN) Laptop:

यह आयरन ग्रे कलर का लाइटवेट रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप है, जो काफी ज्यादा स्टाइलिश और पोर्टेबल है। 15.6 इंच के फुल एचडी एंटी ग्‍लेयर डिस्प्ले वाले इस रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड दिया है। इसकी सीपीयू स्पीड 1.2 GHz है। इसमें वाई-फाई की कनेक्टिविटी मिलेगी। इस Refurbished Lenovo Laptop को आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर वाला यह रिफर्बिश्‍ड लैपटॉप आपको बेहतरीन वर्क एक्सपीरियंस देगा।

(Refurbished) Dell Latitude Laptop 5400 Intel Core i5 Mobile-8th Gen –Processor:

यह 8th जेनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का स्क्रीन साइज मिल जाता है। विंडो 10 के होम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस रिफर्बिश्ड लैपटॉप को 73% के डिस्काउंट पर ले सकते हैं। यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप वजन में भी काफी लाइटवेट है और इसे आप कैरी करके कहीं भी ले जा सकते हैं। इसमें 16 GB रैम और 512 GB का एसएसडी स्टोरेज मिल जाता है।

(Refurbished) ASUS Vivobook 15, Intel Celeron N4020, 15.6″ (39.62 cms) HD, Thin and Light Laptop:

हाई परफार्मेंस वाला यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ आता है, जिसकी वजह से इसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसमें पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का भी फीचर मिल जाता है। 15.6 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस Refurbished ASUS Vivobook 15 Laptop में 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दी है, जिससे यह काफी स्मूद और फास्ट परफॉर्मेंस देगा।

(Refurbished) MSI Modern 14 Intel Core i5 10th Gen Thin and Light Laptop:

14 इंच का यह 10th जेनरेशन वाला रिफर्बिश्ड लैपटॉप है। ब्लैक कलर के इस लैपटॉप में 512 जीबी का हार्ड डिस्क साइज मिल जाता है। लाइटवेट डिजाइन वाला यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा। इसे न सिर्फ आप ऑफिस वर्क परपस से यहां तक कि एंटरटेनमेंट परपज से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Refurbished Laptop का वजन 1.3 किलोग्राम है, जिससे इसे आप अपने साथ कैरी कर सकते हैं।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments