Friday, April 19, 2024
HomeHealthदांतों जमे पीलेपन की चुटकियों में करें छुट्टी जान लीजिए ये देसी...

दांतों जमे पीलेपन की चुटकियों में करें छुट्टी जान लीजिए ये देसी नुस्खा, मोतियों जैसे सफेद और चमकदार हो जायेंगे आपके दांत

Plaque Removal Home Remedies: अगर आप भी दांतों के पीलेपन से तंग आ चुके हैं तो यहां बताए देसी नुस्खे आपके लिए ही हैं. कुछ ही दिनों में दांतों पर जमी पीली परत हो जाएगी साफ.

Teeth Whitening: साफ दांत सिर्फ डेंटल हेल्थ के लिए ही जरूरी नहीं होते बल्कि यह पर्सनैलिटी भी बनाए रखते हैं. किसी के सामने मुस्कुराने पर या बात करते हुए अगर दांतों पर पीलापन नजर आने लगे तो सामने वाले का रिएक्शन देखकर खुदको झेंप और शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. देखा जाए तो सभी के दांतों पर प्लाक (Plaque) बनता है लेकिन जमता सिर्फ उनके मुंह में है जो दांतों की सही तरह से सफाई नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ें – White Hair Problem : शादी से पहले कहीं आपके बाल भी तो नहीं हो गये हैं सफ़ेद, आज ही सरसों के तेल में इस चीज को मिलाकर करें इस्तेमाल, 2-3 दिनों के अंदर दिखने लगेगा फर्क

अगर आपके दांतों में भी प्लाक जमा है, दांत पीले (Yellow Teeth) नजर आते हैं और आम तरीकों से असर नहीं दिख रहा है तो यहां कुछ ऐसे देसी नुस्खे दिए जा रहे हैं जो आपके दांतों के पीलेपन को साफ करने में मददगार साबित होंगे. जानिए कौनसे हैं ये तरीके और किस तरह इन्हें आजमाया जा सकता है.

पीले दांतों से प्लाक हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Plaque From Yellow Teeth

संतरे के छिलके |  orange peel

दांतों को साफ करने के लिए संतरे के छिलकों का पाउडर काम आ सकता है. संतरे के छिलकों को सुखाकर और पीसकर पाउडर तैयार किया जाता है. इस पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं.

अब इस पेस्ट को ब्रश में लेकर दांतों पर मलें और जिस तरह आम टूथपेस्ट से ब्रश करते हैं बिल्कुल वैसे ही करें. कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ही आपको दांतों से प्लाक कम होता हुआ और दांतों का पीलापन दूर होता हुआ नजर आने लगेगा.

नारियल का तेल | coconut oil

दांतों को साफ करने में नारियल के तेल का असर कमाल का दिखता है. यह सिर्फ पीले दांतों की दिक्कत ही दूर नहीं करता बल्कि इससे दांतों की सड़न (Cavities) से भी छुटकारा मिलता है. आपको करना बस इतना है कि एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसे मुंह में डालें.

अब जिस तरह कुल्ला करते हैं बिल्कुल उसी तरह से 4 से 5 मिनट मुंह में नारियल के तेल को घुमाएं. यह दांतों के कोने-कोने से प्लाक और पीलापन दूर करके दांतों को साफ करता है. इसे रोजाना एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है.

एलोवेरा जैल | aloe vera gel

दांतों को साफ करने के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस जैल को इस्तेमाल करने के लिए आपको बेकिंग सोडा (Baking Soda) और एक चम्मच एलोवेरा जैल को मिलाना है. इसमें नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण का पेस्ट बनाने के लिए इसमें जरूरत के अनुसार पानी मिला लें.

ब्रश में इस पेस्ट को लें और दांतों को मलकर साफ करें. दिन में एक बार कुछ दिनों के लिए इस्तेमाल करने पर दांतों पर जमा प्लाक हटने लगेगा.

[ Disclaimer: आपको बता दें कि, ये केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ] 

इसे भी पढ़ें – How To Make Honey Face Mask: स्किन को अच्छी तरह क्लीन करने के लिए हनी पेस मास्क का इस तरह करें इस्तेमाल, बुढ़ापे छलक आएगी जवानी

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments