Home Education GK Quiz: क्या आप जानते हैं? दुनिया में वो कौन से 2...

GK Quiz: क्या आप जानते हैं? दुनिया में वो कौन से 2 देश हैं, जिनके नाम में लेटर ‘X’ आता है?

0
GK Quiz: Did you know? Which are the 2 countries in the world whose name contains the letter 'X'?

Daily Static GK Quiz in Hindi: जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी व किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए स्टेटिक जीके के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Static GK Quiz in Hindi: हम सभी जानते हैं कि देश भर में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके (Static GK) के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने वाली SSC CHSL की हो या देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हो, सभी परीक्षाओं में स्टेटिक जीके के प्रश्नों का अपना ही महत्व है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन भी तय होता है. ऐसे में हम उन सभी उम्मीदवारों के लिए स्टेटिक जीके से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर SSC व UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.

सवाल 1 – कांग्रेस ने किस स्थान पर पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया था?

  •  दिल्ली
  •  गोरखपुर
  •  मद्रास
  •  लाहौर

जवाब 1 – (घ) लाहौर

– भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 दिसंबर 1929 को अपने लाहौर अधिवेशन में ऐतिहासिक पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) का प्रस्ताव पारित किया था.

सवाल 2 – हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना कब हुई थी?

  1.  1591 ई.
  2.  1757 ई.
  3.  1681 ई.
  4.  1398 ई.

जवाब 2 – (क) 1591 ई.

– हैदराबाद में चारमीनार की स्थापना 1591 ई. में की गई थी. इसका निर्माण मुहम्मद कुली कुतुबशाह द्वारा करवाया गया था. इसकी उंचाई करीब 56 मीटर है.

सवाल 3 – “सिल्वल रेवोल्यूशन” किस चीज से जुड़ा है?

  •  दूध
  •  पनीर
  •  अंडे
  •  आलू

जवाब 3 – (ग) अंडे

सिल्वल रेवोल्यूशन (Silver Revolution) अंडे के उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि से संबंधित है. इस रेवोल्यूशन 1969 1978 के बीच हुआ था. इस Poultry Industry Revolution के पीछे दूरदर्शी स्वर्गीय डॉ बीवी राव थे.

सवाल 4 – भारत का वो पहला राज्य, जो भाषा के आधार पर स्थापित किया गया था?
(क) तेलंगाना
(ख) असम
(ग) नगालैंड
(घ) आंध्र प्रदेश

जवाब 4 – (घ) आंध्र प्रदेश

भाषा के आधार पर स्थापित होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश है. 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन हुआ था और यह राज्य स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य था.

सवाल 5 – आखिर वो कौन से दो देश हैं, जिनके नाम में लेटर X आता है?

जवाब 5 – दरअसल, उन दो देशों का नाम मेक्सिको (Mexico) और लक्जमबर्ग (Luxembourg) है.

Read Also: Dengue Fever : डेंगू बुखार को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपचार, जानिए कितने दिनों तक रहता है डेंगू बुखार का खतरा

Exit mobile version