General Knowledge 2023: जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसीलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 – अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस किस दिन मानाया जाता है?
जवाब 1 – अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस 1 अक्टूबर को मानाया जाता है.
सवाल 2 – शराब बनाने में किस फल का प्रयोग किया जाता है?
जवाब 2 – शराब बनाने में अंगूर का प्रयोग किया जाता है.
सवाल 3 – भारत के किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा धुम्रपान करते हैं?
जवाब 3 – कोलकाता के लोग सबसे ज्यादा धुम्रपान करते हैं.
सवाल 4 – दुनिया के किस देश में तेल का सबसे अधिक भंडार है?
जवाब 4 – वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18.2 फीसदी इसी देश की कोख में दबा पड़ा है.
सवाल 5 – कौन सा देश सबसे ज्यादा कपड़ा निर्यात करता है?
जवाब 5 – भारत सबसे ज्यादा कपड़ा निर्यात करता है.
सवाल 6 – भारत का सबसे गंदा शहर कौन सा है?
जवाब 6 – 2022 की रिपोर्ट PM2 पर आधारित है. 7,323 शहरों और 131 देशों से 5 डेटा. निराशाजनक आंकड़ों से पता चला है कि राजस्थान का भिवाड़ी 92.7 पीएम लेवल के साथ भारत का सबसे प्रदूषित शहर और दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर पाया गया.
सवाल 7 – किस जीव के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं?
जवाब 7 – चूहे के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं.