Home Education GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? ऐसा कौन...

GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? ऐसा कौन सा पक्षी है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है?

0
GK Quiz in hindi: Do you know? Which bird is such that it dies as soon as it touches a human's hand?

General Knowledge Quiz in hindi : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – आखिर कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?

जवाब 1 – दरअसल, गिलहरी ही वो जानवर है, जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाती है.

सवाल 2 – ऐसा कौन सा फल है, जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 2 – बता दें कि सेब के बीज में जहर पाया जाता है.

सवाल 3 – बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है?
जवाब 3 – Colgate अमेरिका की कंपनी है.

सवाल 4 – स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा है?
जवाब 4 – बता दें कि स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम Laika था.

सवाल 5 – बताएं आखिर छठ पूजा किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब 5 – छठ पूजा बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है, इसमें उगते हुए और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है.

सवाल 6 – आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब 6 – दरअसल, वो पक्षी ‘टिटोनी’ है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है.

Read Also:  iPhone 15! का ये कलर देख आपकी गर्लफ्रेंड हो जायेगी ख़ुशी से आप पर दीवानी , यहाँ देखिये iPhone 15 का कलर वैरिएंट

Exit mobile version