Home Education GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? ऐसा कौन सा...

GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? ऐसा कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?

0
GK Quiz in hindi: Do you know? Which animal remains standing its whole life?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.

इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – बताएं आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है?

जवाब 1 – बता दें कि बत्तख वो पक्षी है, अपने आधे दिमाग को सुला कर रख सकता है

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि वर्तमान में भारत में कुल कितने राज्य हैं?
जवाब 2 – दरअसल, वर्तमान में भारत में कुल 28 राज्य हैं.

सवाल 3 – बताएं आखिर ‘आखें फेर लेना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
जवाब 3 – बता दें कि ‘आखें फेर लेना’ मुहावरे का सही अर्थ है किसी से उदास हो जाना.

सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “सूरज का देश” के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है.

सवाल 5 – बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 5 – बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.

सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 6 – दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है.

Read Also: iPhone 15! का ये कलर देख आपकी गर्लफ्रेंड हो जायेगी ख़ुशी से आप पर दीवानी , यहाँ देखिये iPhone 15 का कलर वैरिएंट

Exit mobile version