Home News GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? किस पेड़...

GK Quiz in hindi : क्या आप जानते हैं? किस पेड़ को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?

0
GK Quiz in hindi: Do you know? Which tree should never be planted indoors?

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज(GK) का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान(GK) होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.

सवाल 1 – भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य फेमस है?

जवाब 1 – भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कर्नाटक फेमस है.

सवाल 2 – ज्यादा पेप्सी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब 2 – ज्यादा पेप्सी पीने से कब्ज होने का खतरा रहता है.

सवाल 3 – भारत के किस राज्य में गेहूं की खेती नहीं होती है?
जवाब 3 – तमिलनाडु में गेहूं की खेती नहीं होती है.

सवाल 4 – दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में फायदा होता है?
जवाब 4 – दही के साथ जामुन पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में फायदा होता है.

सवाल 5 – दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
जवाब 5 – दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से वजन घटाने में लाभदायक होता है.

सवाल 6 – आत्महत्या करने वाली मशीन की देश में बनाई गई है?
जवाब 6 – आत्महत्या करने वाली मशीन स्विट्जरलैंड में बनाई गई.

सवाल 7 – किस पेड़ को कभी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए?
जवाब 7 – पीपल के पेड़ को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.

Read Also:  IND vs BAN : टीम इंडिया पर भारी पड़ी बांग्लादेश की टीम, 226 रन का आंकड़ा नहीं छू पायी टीम इंडिया, ये थी बड़ी वजह

Exit mobile version