Home Education GK Quiz in hindi : ऐसा कौन सा जानवर है जो...

GK Quiz in hindi : ऐसा कौन सा जानवर है जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?

0
GK Quiz in hindi : ऐसा कौन सा जानवर है जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?

Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.

सवाल 1 – दुनिया का सबसे ठंडा देश कौन सा है?

जवाब 1 – दुनिया का सबसे ठंडा देश रूस है.

सवाल 2 – किस सब्जी का रस पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब 2 – पालक का रस पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है.

सवाल 3 – किस देश में आलू की खेती नहीं होती है?
जवाब 3 – बेनिया वो देश में जिसमें आलू की खेती नहीं होती है.

सवाल 4 – भारत का राष्ट्रगान किस भाषा में लिका गया है?
जवाब 4 – जन गण मन, भारत का राष्ट्रगान है जो मूलतः बंगाली में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था.

सवाल 5 – कौन सा जानवर इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?
जवाब 5 – गिलहरी वो जानवर है जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाती है.

सवाल 6 – वीरभद्र मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब 6 – वीरभद्र मंदिर आंध्र प्रदेश में है.

सवाल 7 – भारतीय संविधान में कुल कितनी भाषाएं हैं?
जवाब 7 – संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित 22 भाषाएं शामिल हैं:

(1) असमिया, (2) बंगाली (3) गुजराती (4) हिंदी (5) कन्नड (6) कश्मीरी (7) कोंकणी (8) मलयालम (9) मणिपुरी (10) मराठी (11) नेपाली (12) उड़िया (13) पंजाबी (14) संस्कृत (15) सिंधी, (16) तमिल (17) तेलुगू (18) उर्दू (19) बोडो, (20) सांथाली, (21) मैथिली (22) डोंगरी.

 Read Also: टीम इंडिया के संकट मोचन बने तिलक वर्मा नहीं तो टीम की इज्जत लगी थी दावं पे, दर्ज हो जाता शर्मनाक रिकॉर्ड

Exit mobile version