Home News GK Trending Quiz: क्या आप जानते हैं? कौन सी चीज है? जिसे...

GK Trending Quiz: क्या आप जानते हैं? कौन सी चीज है? जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते

0
GK Trending Quiz: क्या आप जानते हैं? कौन सी चीज है? जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते

GK Trending Quiz, General Knowledge Quiz: आसा करता हूँ आपको ये सवाल काफी इंट्रेस्टिंग लगेगा। क्या आप जानते हैं? कौन सी चीज है? जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते, आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत के शेक्सपियर के रूप में किसे जाना जाता है?

जवाब 1 – बता दें भारत के शेक्सपियर के रूप में जिस शख्स को जाना जाता है, उनका नाम है “कालिदास”.

सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर “फादर ऑफ कंप्यूटर” के रूप में कौन जाना जाता है?
जवाब 2 – दरअसल, फादर ऑफ कंप्यूटर की उपाधि “चार्ल्स बैबेज” (Charles Babbage) को दी गई है.

सवाल 3 – मॉडर्न कंप्यूटिंग के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?
जवाब 3 – एलन ट्यूरिंग (Alan Turing) को मॉडर्न कंप्यूटिंग के पिता के रूप में जाना जाता है.

सवाल 4 – बताएं आखिर अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम क्या था?
जवाब 4 – दरअसल, अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति का नाम यूरी गागरिन (Yuri Gagarin) था.

सवाल 5 – भारत की पहली सैटेलाइट आर्यभट्ट (Aryabhatta) को किस साल लॉन्च किया गया था?
जवाब 5 – बता दें कि भारत की पहली सैटेलाइट आर्यभट्ट (Aryabhatta) को साल 1975 में लॉन्च किया गया था.

सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनाने के बाद उतार नहीं सकते.

 Read Also: इस महीने में लॉन्च होंगे ये जबरदस्त स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus Ace 3 से लेकर…….

Exit mobile version