Gmail Tips and Tricks: भारत में Gmail का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जीमेल पर काम से मेल्स से ज्यादा फालतू मेल्स आते हैं. जिनको डिलीट करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक फीचर से फालतू मेल्स आते ही डिलीट हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में..
इसे भी पढ़े – Reliance Jio भारत में इस दिन लॉन्च कर सकती है 5G सर्विस, जाने किन शहरो में, आकाश अंबानी ने दिया संकेत
Gmail Tricks: जीमेल (Gmail) एक काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. आज हम आपको एक ऐसी धांसू Trick के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके Gmail अकाउंट पर आने वाले सभी फालतू के मेल्स अपने आप ही Delete हो जाएंगे. आइए Gmail के इस फीचर पर नजर डालते हैं…
Gmail पर आते हैं इस प्रकार फालतू Mails
किसी भी ऐप को एक्सेस करने के लिए हमको उसमें अपनी ईमेल आईडी डालनी पड़ती है. जब ज्यादातर लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो जाहिर-सी बात है कि वहां हमारे पास कई तरह के मेल्स आते हैं. काम के मेल्स के अलावा देखा जाए, तो स्पैम मेल्स Gmail पर काफी जगह ले लेते हैं और कई बार उन बेकार के मेल्स की वजह से काम के मेल्स मिस हो जाते हैं. आज हम आपको एक Trick बताएंगे जिससे Gmail के ये स्पैम मेल्स खुद ही Delete हो जाएंगे.
इसे भी पढ़े –गूगल पे ये सर्च करोगे तो सीधे जाओगे जेल, सर्च करने से पहले ये अपडेट जान लें
इस प्रकार खुद डिलीट हों जाँयगे Spam Mails
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए इसके प्रोसेस के बारे में जानते हैं. अनचाहे मेल्स को ऑटोमैटिकली Delete करने के लिए Gmail आपको एक खास फीचर, ‘फिल्टर्स फॉर ऑटो-डिलीशन’ (Filters for Auto-Deletion) ऑफर करता है. आइए आगे जानते हैं कि इस फीचर को किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े –Team India: आखिर मिल ही गया टीम इंडिया विराट-रोहित जैसा खेलने लायक तगड़ा बल्लेबाज, जाने कौन है
इस स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रॉब्लम साल्व कर सकते है
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट खोल लें. अब सर्च बार में आपको एक ‘फिल्टर’ (Filter) का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐसा भी हो सकता है कि सर्च बार में आपको ‘फिल्टर’ का ऑप्शन दिखाई न दे. अगर ऐसा होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में, आपको ये ऑप्शन सेटिंग्स में, ‘फिल्टर्स और ब्लॉक्ड अड्रेसेज’ (Filters and Blocked Addresses) के टैब में मिल जाएगा, जिसमें जाकर आपको बस ‘क्रीऐट फिल्टर’ (Create Filter) पर क्लिक करना होगा. ‘फिल्टर’ ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि सबसे ऊपर ‘फ्रॉम’ (From) लिखा होगा. बस उन ईमेल्स का नाम या फिर ईमेल एड्रेस वहां टाइप करें, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं. यूं, वो मेल अड्रेस सिलेक्ट हो जाएंगे, जिनके मेल्स आप पसंद नहीं करते हैं.