Home Gold / Silver Rates Gold Latest Price Today : सोना- चाँदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, अचानक...

Gold Latest Price Today : सोना- चाँदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, अचानक सोने-चाँदी के गिरे दाम, यहाँ देखें लेटेस्ट प्राइस

0
Gold Latest Price Today : सोना- चाँदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, अचानक सोने-चाँदी के गिरे दाम, यहाँ देखें लेटेस्ट प्राइस

Gold Latest Price Today : सोना- चाँदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले, अचानक सोने-चाँदी के गिरे दाम आपको बता दें कि, शादी के सीजन में एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। इससे खरीददार खुश नजर आ रहे हैं। आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते है और सस्ते दाम
में सोना-चाँदी खरीद सकते हैं

Gold Price Update Today: अगर आप भी शादियों के सीजन सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी और अच्छी खबर है। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 3600 रुपये प्रति किलो सस्ता खरीद सकते हैं। फिलहाल सोना अभी सोना 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 7700 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रही है।

इसे भी पढ़ें – RR vs SRH Match Turning Point Time: राजस्थान रॉयल्स ने मैच के बीच कर दी बच्चों जैसी गलती बिना मैच जीते मनाने लगे जीत का जश्न, वहीं पलट गया मैच, देखें वीडियो

सोमवार को सोने को सोना 327 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61169 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 61496 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोने की तरह चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को चांदी 816 रुपये की तेजी के साथ 76315 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी 816 रुपये की उछाल के साथ महंगाई के अपने सबसे उच्चतम स्तर 77280 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 327 रुपया सस्ता होकर 61169 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 325 रुपया सस्ता होकर 60925 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 300 रुपया सस्ता होकर 56030 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 246 रुपया सस्ता होकर 45876 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 192 रुपया सस्ता होकर 35783 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें – Nokia ने लांच किया पानी में चलने नहीं दौड़ने वाला जबरदस्त Smartphone! झक्कास कैमरा और पॉवरफुल बैटरी, जानिए फीचर्स और कीमत

“आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है। “

ऑलटाइम हाई से सोना 400 रुपये तो चांदी 3600 रुपये सस्ती

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 477 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था।

वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 3665 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: करारी शिकस्त के बाद शिखर धवन पूरी तरह बौखलाए, “बतायी हार की बड़ी वजह” जानकर चौंके फैंस

 

Exit mobile version