Home Gold / Silver Rates Gold Price Latest Update: शादियों का सीजन शुरु होते ही सोने और...

Gold Price Latest Update: शादियों का सीजन शुरु होते ही सोने और चांदी ने पकड़ी रफ्तार, इतने रूपये में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

0
Gold-Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हल्की गिरावट, चांदी फिर हुई महंगी, जानिए ताजा रेट

Gold Price latest Update: देव उठनी ग्यास के बाद से शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। बाजार में रौनक नजर आ रही है। शादियों के सीजन से पहले सर्राफा बाजार में भी तेजी देखने को मिली है। आज यानि 7 नवंबर 2022 को सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारतीय बाजार में सोने का भाव गिर गया है. वहीं, चांदी में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव हो रहा है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक रेट घटने के बाद आज 22 कैरट सोने का दाम 47,000 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 51,260 रुपये प्रति दस ग्राम है. बता दें कि इस समय सोने का रेट नीचे चल रहा है अगर लेने का मन बना रहे हैं तो देर न करें.

Read Also: Latest News! Realme का धांसू Smartphone हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और बहुत ही कम कीमत में, यहाँ तुरन्त चेक करें

भारत में सोने की कीमतें कैसे और क्यों बदलती रहती हैं?

पूरी दुनिया में केन्‍द्रीय बैंकों द्वारा की जाने वाली खरीद-फरोख्‍त भी है। इन दिनों हर देश के सेन्‍ट्रल बैंक के साथ ऐसा होता है कि वहां सारा भंडारण नहीं होता है। जब भी ऐसा होता है तो इससे सोने की कीमतों में तेजी से अस्थिरता आ जाती है। संक्षेप में कहें तो यह मांग देश के केन्‍द्रीय बैंकों से ही निकलती है। जब मांग, उम्‍मीद की गई मांग से ज्‍यादा बढ़ जाती है तो केन्‍द्रीय बैंकों द्वारा सोने की कीमतों में इजाफा कर दिया जाता है। ऐसा कई बार बार देखा गया है और ये कीमतें बहुत हद तक बढ़ जाती हैं।

चांदी के भाव आसमान पर

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है. इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 59,500 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी का आज का भाव काफी तेज है.

Read Also: Gold Price New Update: खुशखबरी! आज बहुत सस्ता हुआ सोना, तुरंत जानें 22 कैरट गोल्ड का भाव, Check here list

Gold Price Update Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 47,300 51,600
मुंबई {Mumbai} 46,850 51,110
दिल्ली {Delhi} 47,000 51,260
कोलकाता {Kolkata} 46,850 51,110
बैंगलोर {Bangalore} 46,900 51,160
हैदराबाद {Hyderabad} 46,550 51,780
केरल {Kerala} 46,550 50,780
पुणे {Pune} 46,580 51,810
वडोदरा {Vadodara} 46,580 51,810
अहमदाबाद {Ahmedabad] 46,600 51,830
लखनऊ {Lucknow} 46,700 50,930

Exit mobile version