Home Gold / Silver Rates Gold Price Today 17 June : सोना और चांदी खरीदारों की चमकी...

Gold Price Today 17 June : सोना और चांदी खरीदारों की चमकी किस्मत, अचानक 2064 रुपये गिरे सोने भाव

0
Gold Price Today 17 June : सोना और चांदी खरीदारों की चमकी किस्मत, अचानक 2064 रुपये गिरे सोने भाव

Gold Price Today 17 June : सोना खरीदारों की चमकी किस्मत, सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई है। हालांकि इसके बाद भी सोना और चांदी ऑलटाइम हाई से काफी सस्ता मिल रहा है।

Gold Price Update 17 June : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट के बाद एकबार फिर तेजी देखी जा रही है। इससे सोना और चांदी के खरीददार थोड़े मायूस नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? PCB के इस फैसले से क्रिकेट जगत में मचा कोहराम

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 648 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 59582 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58934 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखी गई। शुक्रवार को चांदी 1358 रुपये महंगा होकर 72420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 1143 रुपये महंगा होकर 71062 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W,W… एक के बाद एक 1 ही ओवर में चटका डाले 6 विकेट, गेंदबाजी देख बल्लेबाजों के उड़े होश

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59582 रुपये, 23 कैरेट 59343 रुपये, 22 कैरेट वाला 54577 रुपये, 18 कैरेट वाला 44687 रुपये और 14 कैरेट वाला 34856 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

इसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2064 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 7560 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Snoring: कहीं आप भी तो पार्टनर के खर्राटों से नहीं होती प्रॉब्लम ? जानिए चुटकियों में कैसे करें इस समस्या का समाधान

Exit mobile version