Home News 5G फोन खरीदने का सुनहरा मौका! 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के...

5G फोन खरीदने का सुनहरा मौका! 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ खरीदें 10 हजार से भी कम में

0
Golden opportunity to buy 5G phone! Buy with 50MP camera and strong battery for less than Rs 10 thousand

Lava Blaze 2 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G फोन है. Lava Blaze 2 5G को पिछले साल के Blaze 5G के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट रिंग लाइट दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन में बाकी क्या कुछ है खास.

Lava Blaze 2 5G की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. जबकि, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है. इसे ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास लैवेंडर कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है. फोन की बिक्री लावा ई-स्टोर और अमेजन से 9 नवंबर से की जाएगी.

Lava Blaze 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन में एंड्रॉयड 14 का अपडेट भी मिलेगा. साथ ही दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे.

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस लावा फोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है. ऐसे में रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 0.08MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.

फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. Lava Blaze 2 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

 Read Also: ऑफर का बाप है ये ऑफर! Redmi के इस स्मार्टफोन पर पायें ₹10,000 का तगड़ा स्मार्टफोन

Exit mobile version