Home Health Good Hair Care Tips: अपनाइये ये घरेलू उपाय, बालों की हर समस्या...

Good Hair Care Tips: अपनाइये ये घरेलू उपाय, बालों की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा, चाहे सफेद बालों हों या अन्य हेयर प्रॉब्लम हो

0
Good Hair Care Tips: अपनाइये ये घरेलू उपाय, बालों की हर समस्या से मिल जायेगा छुटकारा, चाहे सफेद बालों हों या अन्य हेयर प्रॉब्लम हो

Grey Hair Tips: आज कल हर किसी को हेयर से जुड़ी कई दिक्कत होने लगी है। इसके अलावा बढ़ता प्रदूषण, धूल, धुआं, लगातार बढ़ती बीमारियों और गलत खानपान की आदतों की वजह भी वक्त से पहले त्वचा और बाल खराब होने लगते हैं। आजकल नौजवान बच्चे सफेद बालों की दिक्कत से जूझते हैं।सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कैमिकल युक्त ये कलर आपके बालों को और नुकसान पहुंचा सकता है। आइए जानें सफेद बालों को काला करने के कुछ उपाय

आंवला और रीठा

सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बनाने के लिए आंवला और रीठा रामबाण इलाज माना गया है। एक लोहे की कढ़ाई या किसी भी बर्तन में आंवला और रीठा के पाउडर को रातभर भिगोकर रख दें, फिर सुबह बालों पर अच्छी तरह लगाएं, खासतौर पर सफेद बालों पर। फिर सूखने पर धो लें। सप्ताह में 2-3 बार करने से लाभ जल्दी मिलेगा।

प्याज काफी असरदार

सफेद बालों को काला करने में प्याज काफी असरदार साबित होती है। प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं, फिर सूखने पर बालों को शैंपू से धो लें। प्याज़ के रस का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

मेथी भी बड़े काम की

सफेद बालों को काला बनाने में मेथी भी काम आ सकती है। मेथी रातभर पानी में भिगो दें फिर अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसे बालों की जड़ों पर लगाएं और सूखने दें। जब ये सूख जाए तो शैंपू से सिर धो लें।

मैथी को नारियल और कैस्टर ऑयल में मिलाकर पका लें। फिर इससे सिर पर मसाज करें। इसे लगातार करते रहे, आपको जल्द ही सफेद बालों से छुटकारा मिलेगा।

 

Male Fertility , पुरुषों के लिए क्यों जरूरी है| बेहतर स्पर्म काउंट

Exit mobile version