Moto G04 Launched : Motorola ने लॉन्च किया स्टाइल डिजाइन और कलर वैरिएंट वाला नया फोन आपको बता दें, Motorola ने भारत में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto G04 को लॉन्च कर दिया है। फोन को प्रीमियम डिज़ाइन और आकर्षक कलर्स के साथ पेश किया गया है। फोन की कीमत 8000 रुपये से भी कम है.
Moto G04 Launched: Motorola ने भारत में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto G04 को लॉन्च कर दिया है। फोन को प्रीमियम डिज़ाइन और आकर्षक कलर्स के साथ पेश किया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। Moto G04 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए डिटेल में जानते हैं इस फोन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में:
Moto G04 की कीमत और फर्स्ट सेल डेट
- Moto G04 को भारत में दो वैरिएंट में पेश किया गया है।
- 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है।
- 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
Moto G04 को 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट के माध्यम से चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है जो कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज हैं। बता दें कि मोटोरोला इस साल अब तक दो फोन Moto G34 5G और Moto G24 Power को पेश कर चूका है।
It’s here! The phone that will make you shine with its stunning design, amazing display, India’s most affordable Android 14 and seamless performance. #MotoG04 is finally available. Starting at ₹6,249* @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW, & all leading retail stores.#ChhaaJaoge pic.twitter.com/mxqHDcZEM1
— Motorola India (@motorolaindia) February 15, 2024
Moto G04 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी पैनल है जो 1612 x 720 पिक्सल का एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुड के तहत, Moto G04 में यूनिसोक टी606 चिपसेट है। फोन 4 जीबी/8 जीबी रैम, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम, 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Moto G04 में 5,000mAh की बैटरी के साथ 15W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए G04 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Read Also: 6000mAh बैटरी, 8GB रैम वाले Samsung का धांसू फोन पर पाइये 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट