India vs New Zealand: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं. पंड्या के अनुसार अभी से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू हो रही है. अगले 2 सालों में कई खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा.आपको बता दें कप्तान हार्दिक पंड्या ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू कर दी है, कहा-2 साल में इन खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा, और इन्हे खेलने का मौका दिया जायेगा
भारत के कार्यवाहक T20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैप अभी शुरू हो गया है. कई खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का दावा पुख्ता करने का मौका दिया जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे पंड्या ने कहा कि टीम को वर्ल्ड कप की नाकामी से उबरना होगा.
उन्होंने मैच से पहले कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराशा है लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा. हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा. अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.’’ अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा. ऐसी संभावना है कि अगले 2 साल में भारतीय टीम में काफी बदलाव होंगे. विराट कोहली तथा रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की रवानगी होगी.
पंड्या ने कहा, ‘‘अगले टी20 वर्ल्ड कप में अभी दो साल है. हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिए समय है. काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रोडमैप अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी है. हमारे पास काफी समय है तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे. फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें. भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे.’’
न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज में विराट, रोहित, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है.
पंड्या ने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है , वे भी डेढ़-दो साल से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. उनके लिए काफी रोमांचित हूं. नए खिलाड़ी, नई ऊर्जा, नया रोमांच.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे.
इसे भी पढ़े-
-
Latest News! न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, बोले- बिना सीनियर खिलाड़ियों के टीम इंडिया…
-
Budget Smartphone: Good News! मार्केट में आया iPhone जैसा दिखने वाला झक्कास स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत में
-
Virat & Anushka: Big Update! ब्लैक एंड व्हाइट में क्यूट कपल ने ढाया कहर, वीडियो देख फैंस हुए खुश बोले, जोड़ी हो तो ऐसी…
-
Latest News! IND vs NZ: 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का रोडमैप Start… मैच से पहले पांड्या ने दिया ये बड़ा बयान…जानकर खुश हो जाओगे आप