Friday, April 19, 2024
HomeHealthGood news! Elaichi Benefits: मुंह से जुड़ी हो या पेट से, कई...

Good news! Elaichi Benefits: मुंह से जुड़ी हो या पेट से, कई सारी समस्याएं को जड़ से ख़त्म करती है छोटी इलायची, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Elaichi Benefits छोटी इलायची महज मीठे और नमकीन पकवानों का स्वाद और उनकी खुशबू ही नहीं बढ़ाती बल्कि ये आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं इसे खाने से होने वाले लाभों के बारे में।

Elaichi Benefits: क्या आपने कभी नोटिस किया है कि खाने के बाद मिश्री, सौंफ और छोटी इलायची क्यों सर्व की जाती है। शायद नहीं, तो आपको बता दें कि ये तीनों ही चीज़ें पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है और इससे जुड़ी समस्याएं दूर करती हैं। मिश्री और सौंफ की बात कभी और करेंगे आज यहां छोटी इलायची के बारे में बात करते हैं। जिसके सेवन से डाइजेशन को दुरुस्त रहता ही है साथ ही साथ गले और मुंह के इंफेक्शन से भी राहत पा सकते हैं।

Read Also: Good News! Vitamin B12 Foods: हट्टे-कट्टे शरीर को कंकाल बना देगी विटामिन बी 12 की कमी, जानिए विटामिन B12 Foods के बारे में

1. खराश दूर करने में

अगर आपके गले में खराश है या आवाज बैठी हुई है, तो सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले छोटी इलायची चबाकर खाएं और इसके बाद गुनगुना पानी पी लें।

2. खांसी का इलाज

खांसी से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग और तुलसी के पत्तों को एक साथ पान के पत्ते में रखकर खाने से लाभ मिलेगा।

3. छाले दूर करने में

मुंह के दर्दनाक छालों को दूर करने के लिए बड़ी इलायची को पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर मुंह में रखें, बहुत लाभ मिलेगा।

4. एसिडिटी

आपने देखा होगा होटल में खाने के बाद मिश्री और इलायची सर्व की जाती है इसकी वजह ये है कि इलायची से गैस व एसिडिटी की समस्या नहीं होती। तो खाने के तुरंत बाद छोटी इलायची जरूर खाएं।

5. मुहं की दुर्गंध

मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आती है तो हरी इलायची चबाएं, इससे इस समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

6. मुंह का इंफेक्शन होगा दूर

मुंह में किसी तरह का इंफेक्शन दूर करने में भी छोटी इलायची बेहद फायदेमंद है।

Read Also: Good News! Promote Hair Growth With Mulethi: हेयर फॉल हो या सफेद बाल, एक हफ्ते इस्तेमाल करें मुलेठी और देखें कमाल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments