Thursday, March 28, 2024
HomeJobsGood News! Flipkart work from home Job 2023: Flipkart से ...

Good News! Flipkart work from home Job 2023: Flipkart से घर बैठे हजारों से लाखों कमाएं, जानिए कैसे डिटेल्स में

Flipkart work from home Job 2023: Flipkart से घर बैठे हजारों से लाखों कमाएं, आइये जानते है कैसे डिटेल्स में? क्या आप भी रोजगार की तलाश में है? Flipkart(Flipkart )भारत के लोगों को work from home की सुविधा प्रदान कर रहा है. सभी पात्र आवेदकों को फ्लिपकार्ट(Flipkart )द्वारा घर से काम दिया जाएगा. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे ही महीने के 20000 से अधिक रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल एक मोबाइल फोन होना जरूरी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर Work From Home Online Job यानी घर से काम करना बहुत अच्छा उपाय है. इससे आप बिना किसी ऑफिस के अपने घर में बैठकर काम कर सकते हैं. इसके बदले कंपनी द्वारा आपको महीने की अच्छी खासी सैलरी दी जाती है. यदि आप भी अपने घर से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए.

Work From Home Flipkart Jobs and Vacancies

आपको बता दें कि Flipkart एक e-commerce website है. यहां पर ग्राहक(customer) ऑनलाइन(online) सामान खरीदते हैं और दुकानदार अपना सामान को ऑनलाइन माध्यम से बेचते हैं. इन दोनों के बीच Flipkart एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. दुकानदार से सामान लेने के बाद ग्राहक के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी Flipkart company की होती है. इस काम को करने के लिए अलग-अलग लोगों की जरूरत कंपनी को होती है. इस प्रकार आवश्यकता के अनुसार कंपनियों द्वारा विभिन्न पोजीशन पर work-from–home की नौकरी निकाली गई है. आप अपने घर बैठकर घर से काम करके Flipkart Naukri (Part Time Job at Home) कर सकते हैं. यह पैसे कमाने का एक अच्छा उपाय है. Good News! OnePlus 11 लॉन्च होने से पहले लीक हुई Picture, इस डिजाइन ने iPhone 14 के छुड़ाये छक्के, जानिए फीचर्स

Flipkart work from home Job 2023: की पात्रता

जब भी हम घर से काम करने के बारे में सुनते हैं तो हमें यह लगता है कि इसके लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है. लेकिन ऐसा नहीं है. फ्लिपकार्ट को tele calling के लिए बहुत से लोगों की जरूरत होती है. इसके लिए 10वीं पास (Flipkart Jobs for 10th Pass) और 12वीं पास (Flipkart Jobs for 12th Pass) लोग भी आवेदन कर सकते हैं. Flipcart यह काम घर से प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त ग्रैजुएट लोगों की भी फ्लिपकार्ट को बहुत जरूरत होती है जिन्हें विभिन्न पोजीशन पर काम दिया जाता है. इस प्रकार दसवीं पास आदमी से लेकर ग्रेजुएट और अन्य डिप्लोमा और डिग्री लेने वाले आवेदक घर से काम कर सकते हैं.

Work from home online job करना आसान है

Flipkart Online Job 2023: घर से काम करना ऑफिस में जाकर काम करने से आसान हो जाता है. आपके आने जाने का समय बचता है. साथ ही यात्रा करने का किराया भी बचता है. आप घर के किसी भी कोने में बैठकर यह काम कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट के अलावा दूसरी कंपनियां भी घर से काम उपलब्ध कराती हैं. हमारी वेबसाइट द्वारा work from home संबंधित नए–नए काम आपको बताए जाते हैं. यदि आप भी घर से काम करने को इच्छुक हैं तो हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन आप प्राप्त कर सकते हैं. अधिकतर महिलाएं और ऐसे छात्र जिन्हें पढ़ाई के साथ पैसों की जरूरत होती है, घर से काम करना पसंद करते हैं.

FlipKart Job के लिए आवेदन

FlipKart भारत में एक बहुत मशहूर वेबसाइट है जिस पर कई लोग ऑनलाइन सामान खरीदते हैं. वेबसाइट को अच्छा बनाने के लिए और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फ्लिपकार्ट को हमेशा नए इंजीनियर, वेब डेवलपर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी ब्वॉय, बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर आदि की जरूरत होती है. इसके लिए फ्लिपकार्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हमेशा आवेदन स्वीकार करता रहता है. आपको यहां आवेदन करने के लिए किसी परीक्षा को देने की जरूरत नहीं है. केवल इंटरव्यू के आधार पर आपका सिलेक्शन कर लिया जाता है. आवेदन की प्रक्रिया हम आपको अगले भाग में बता रहे हैं.

आवेदन करने की प्रक्रिया (Flipkart Jobs 2023)

सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए. https://www.flipkart.com/
इसके पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां फ्लिपकार्ट से संबंधित सभी सेवाएं आपको देखने को मिलेंगे.
इस वेबसाइट के सबसे अंत में आ जाइए

इसके पश्चात आप ऊपर चित्र में दिखाएं गए अनुसार एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको विभिन्न प्रकार की नौकरियां देखने को मिल जाएंगी.
आप हर एक Flipkart company Jobs in work from home पर क्लिक करके संबंधित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने से पहले आपको इस की पात्रता को पढ़ लेना है. यदि आपके पात्रता इस नौकरी के लिए उपयुक्त है, ऐसे में आप आवेदन कर सकते हैं. Very Useful news! List Of Smartphones To Stop Supporting WhatsApp: 31 दिसंबर के बाद इन Smartphones में नहीं चलेगा WhatsApp! यहां तुरन्त देखें स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट

  • आवेदन करने के लिए ऊपर चित्र में दिखाएं गए अनुसार Flipkart Work From Home jobs in India Online Apply Link पर क्लिक कर दीजिए.

  • इसके पश्चात आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना है. इसमें आपकी व्यक्तिगत और कार्य से संबंधित जानकारियां आएंगे.अब आपको अपना रिज्यूम बना कर यहां पर अपलोड करना है.

  • इसके पश्चात कर्मचारियों द्वारा आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी. यह इंटरव्यू ऑनलाइन होगा. यदि आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको नौकरी के लिए चुन लिया जाएगा.

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments