Wednesday, September 11, 2024
HomeNewsGood News for Airtel यूजर्स ! FREE में पाइये 2GB डाटा, जानिए...

Good News for Airtel यूजर्स ! FREE में पाइये 2GB डाटा, जानिए 2GB data फ्री में पाने का पूरा प्रोसेस

Good News for Airtel यूजर्सFREE में मिलेगा 2GB डाटा, आइये जानते है 2GB data फ्री में पाने का पूरा प्रोसेस क्या है और हम इसका कैसे पूरा लाभ उठा सकते है आपको बता दें टेलिकॉम कंपनी Airtel की ओर से सब्सक्राइबर्स को 2GB डाटा का फायदा फ्री में दिया जा रहा है। यह डाटा एयरटेल यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ Airtel Thanks ऐप से रीचार्ज करने की स्थिति में मिलेगा।

भारत की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल Bharti Airtel की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स को 2GB डाटा फ्री दिया जा रहा है। इस अतिरिक्त डाटा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को Airtel Thanks ऐप से रीचार्ज करना होगा। Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध इस ऐप के साथ यूजर्स अपने प्लान से लेकर डाटा यूजेस तक चेक कर सकते हैं।

एयरटेल चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स इसकी ऐप का इस्तेमाल करें और यही वजह है कि प्रमोशनल ऑफर के तौर पर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स का चुनाव करने वाले यूजर्स को ऐप से रीचार्ज की स्थिति में फ्री डाटा मिलेगा। जिन प्लान्स के साथ कंपनी 2GB डाटा कूपन फ्री दे रही है, उनकी कीमत केवल 58 रुपये से शुरू होती है। डाटा पैक्स के अलावा अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स भी यह फायदा दे रहे हैं।

इन अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स के साथ डाटा फ्री

अगर आपका रीचार्ज खत्म होने वाला है और आप अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान का चुनाव करना चाहते हैं तो चुनिंदा प्लान्स के साथ ऐप से रीचार्ज करना बेहतर होगा। यूजर्स को 265 रुपये, 359 रुपये, 549 रुपये, 699 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये कीमत वाले अनलिमिटेड प्लान्स से रीचार्ज पर 2GB फ्री डाटा कूपन दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कर पाएंगे।

डाटा ओनली पैक से रीचार्ज पर भी फ्री डाटा

सब्सक्राइबर्स को 58 रुपये, 65 रुपये और 98 रुपये वाले डाटा ओनली पैक से रीचार्ज की स्थिति में भी 2GB डाटा फ्री मिलेगा। ये डाटा पैक्स क्रम से 3GB, 4GB और 5GB अतिरिक्त डाटा देते हैं। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को चुनिंदा अनलिमिटेड प्लान्स के साथ Airtel Xstream मोबाइल पैक एक महीने के लिए, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस और Free Wynk Music जैसे फायदे भी मिलते हैं।

Airtel Thanks ऐप में मिलते हैं ढेरों फीचर्स

एयरटेल लगातार अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देती रही है और यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। Airtel Thanks ऐप में यूजर्स को Airtel Payments Bank के ऐक्सेस के अलावा Airtel Shop, Discover और Help सेक्शन का फायदा भी मिल जाता है। इस तरह यह ऐप यूजर्स के लिए ‘वन स्टॉप डिजिटल सॉल्यूशन’ की तरह काम करती है।

इसे भी पढ़ें – बम्पर धमाका ऑफर! 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone 11, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments