Home News Good News! फ्री में Tablet और Smartphone दे रही सरकार, ऐसे ऑनलाइन...

Good News! फ्री में Tablet और Smartphone दे रही सरकार, ऐसे ऑनलाइन आवेदन, और इस योजना का लाभ

0
Good News! फ्री में Tablet और Smartphone दे रही सरकार, ऐसे Good News! फ्री में Tablet और Smartphone दे रही सरकार, ऐसे ऑनलाइन आवेदन, और इस योजना का लाभआवेदन, और इस योजना का लाभ

Free Tablet and Smartphone: युवाओं को एजुकेशन में मदद करने और उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाने की दिशा में ये फैसला लिया गया है जो ना सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि इससे हजारों युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा.

Samsung Galaxy A14 5G का इंतजार तो गैलेक्सी मोबाइल पसंद करने वाले कर ही रहे हैं. मगर मोबाइल लॉन्च होने से पहले इसके फीचर्स लीक हो गए हैं. साल की शुरुआत में ये मोबाइल लॉन्च हो सकता है, ऐसी खबरें खूब सुर्खियों में है. मगर Samsung गैलेक्सी A14 5G की जानकारी सामने आने से कंपनी को थोड़ा लॉस हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरियन कंपनी ने मोबाइल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है. साथ ही जो जानकारी उपलब्ध हुई है चलिए आपको भी बता देते हैं.

Samsung Galaxy A14 5G Battery

साउथ कोरियन स्मार्टफोन के बजट को FCC पर स्पॉट किया गया है. FCC की लिस्टिंग में फोन की बैटरी कैपेसिटी के बारे में भी बताया गया है कि इसकी बैटरी 5000 mAh की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में कुछ मॉडल डिस्प्ले दिए जाएंगे लेकिन इक्जैक्ट जानकारी फिलहाल नहीं है.

Samsung Galaxy A14 5G Camera

कैमरे ट्रिपल हो सकते हैं लेकिन इसका सैटअप कैसा-कैसा होगा इसकी डिटेल नहीं बताई गई है.

Samsung Galaxy A14 5G Display

सैमसंग गैलेक्सी A14 5G के पहले की कुछ खबरें भी लीक हुई थीं जिसके अनुसार, इसकी डिस्प्ले 6.8 इंच की हो सकती है.

Samsung Galaxy A14 5G Price

जिस हिसाब से फीचर्स हैं उस हिसाब से इस मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये हो सकती है. अगर सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की बात करें तो वो 16,999 रुपये में था जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई थी.

इसमें फिलहाल पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन की पूरी जानकारी दिसंबर की लास्ट हफ्ते तक जारी किए जाएंगे. मगर ऐसा आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है. मगर ये बात क्लियर है कि ये मोबाइल 5जी सपोर्टेड होगा और सेल्फी या वीडियो बनाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Exit mobile version