Home Health Good News! Hair Care With Shikakai: सफेद बाल भी होंगे काले, 5...

Good News! Hair Care With Shikakai: सफेद बाल भी होंगे काले, 5 मिनट में बनाएं इस तरह शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू , जानिए कैसे बनाये

0
Hair Care With Shikakai: सफेद बाल भी होंगे काले, 5 मिनट में बनाएं इस तरह शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू , जानिए कैसे बनाये पूरी जानकारी?"/>
Good News! Hair Care With Shikakai: सफेद बाल भी होंगे काले, 5 मिनट में बनाएं इस तरह शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू , जानिए कैसे बनाये पूरी जानकारी?

काले-लंबे और घने बालों का बेजोड़ नुस्खा है शिकाकाई शैंपू। कई सदियों से शिकाकाई का उपयोग बालों की लंबाई बढ़ाने, इन्हें घना बनाने और झड़ने से रोकने के लिए किया जाता रहा है। थोड़ा याद करेंगी तो पाएंगी कि कैसे आपकी दादी-नानी सिर्फ शिकाकाई से ही अपने बाल धुला करती थीं और बड़ी उम्र में भी उनके बाल काले और घने थे। आपको बता दें, Shikakai के माध्यम से सफेद बाल भी हो जायेंगे काले, 5 मिनट में बनाएं इस तरह शिकाकाई का ये पाउडर शैंपू , जानिए कैसे बनाये आइये जानते है

Read Also: Grey hair: बालों को सफेद होने से कैसे रोकें? बहुत ही काम आएगा ये नुस्खा आजमा कर जरूर देखें

काले-घने और लंबे बाल पाने के लिए शिकाकाई का उपयोग सदियों से हो रहा है। हालांकि जिस विधि से पुराने समय में लोग शिकाकाई का उपयोग किया करते थे, उसे आज के व्यस्त जीवन में अपनाना जरा मुश्किल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप शिकाकई जैसी हर्ब को छोड़कर केमिकल्स के चक्कर में पड़ जाएं। Shikakai Homemade Shampoo

बल्कि हम आपके लिए टाइम सेविंग टिप्स लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप अपने बालों को शिकाकाई का पोषण भी दे पाएंगी और आपका समय भी अधिक नहीं लगेगा। खास बात यह है कि लंबे समय तक शिकाकाई को यहां बताई गई विधि से उपयोग करेंगी तो आपके सिर के सफेद बाल भी काले हो सकते हैं। जबकि नए बाल तो सफेद होंगे ही नहीं। तो आइए जानते हैं, घर में शिकाकाई शैंपू बनाने की आसान विधि। How To Use Shikakai For Hair

आपको चाहिए ये चीजें

  1. 250 ग्राम शिकाकाई
  2. 100 ग्राम मेथी दाना
  3. 100 ग्राम रीठा
  4. 50 ग्राम आंवला (सूखा हुआ)
  5. 1 मुट्टी करी पत्ता (सूखा हुआ)
  6. 1 मुट्ठी नीम की पत्तियां (सूखी हुई)

इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पीस लें। तैयार पाउडर को छान लें और फिर एयर टाइट जार में भरकर रख लें। आपका ड्राई शैंपू तैयार है।

जब भी आपको बाल धोने हों, ये शिकाकाई शैंपू 3 से 4 चम्मच निकालें और पानी में घोल लें। इसे अपने बालों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ताजे पानी से बाल धो लें।
जब आप इस शैंपू का उपयोग करेंगी तो आपके बालों में वैसी चिकनाई नहीं महसूस होगी, जैसी कि केमिकल बेस्ड शैंपू से होती है।

लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आपके बाल ठीक से साफ नहीं हुए हैं। बल्कि आपके बाल प्राकृतिक तरीके से और गहराई से पूरी तरह साफ हो जाते हैं।

Read Also: Face best Tips: फेस पर रह जाते हैं पिंपल के निशान? तो अपनाये इन घरेलू तरीकों को, कुछ ही दिनों में गायब हो जायेंगे पिम्पल

शैंपू लगाने की ये विधियां बढ़ाएंगी चमक

sikakai hairbenifits

शिकाकाई शैंपू को और भी कई विधियों से आप अपने बालों में उपयोग कर सकती हैं। जैसे, आप इस शैंपू को चावल के पानी के साथ मिक्स करके बालों में लगाएं और फिर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से आपके बालों में नैचरल शाइन बहुत तेजी से बढ़ेगी।

साधारण पानी की जगह आप इस शैंपू को गुलाबजल के साथ मिक्स करके लगा सकती हैं। गुलाबजल आपके बालों को मोटा बनाने और आपके सिर की त्वचा को ठंडक देने का काम करता है। साथ ही स्किन पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है।

दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगते हैं बाल

शिकाकाई-रीठा-आंवला का ये शैंपू उपयोग करने से आपके बालों के बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो जाती है। सिर पर नए बाल उगने लगते हैं।

आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन अगर आप इस शैंपू को नियमित रूप से कुछ महीनों तक उपयोग कर लेंगी तो आपके बाल सफेद होना भी बंद हो जाएंगे और नए आने वाले बाल भी एकदम काले आएंगे।

Read Also:
Read Also: Belly fat reduce Best tips: पेट की बढ़ती चर्बी को कहें अलविदा, इस चाय को बना लें डाइट का हिस्सा, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी चर्बी

आंवला और रीठा का कमाल

आंवला आपके बालों की जड़ों को बहुत मजबूत बनाता है और ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह आपके बालों को हर तरह के इंफेक्शन और कमजोरी से बचाता है।

नियमित रूप से उपयोग करने पर आंवला आपके बालों को सफेद नहीं होने देता। यह आपके बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखता है और नैचरल शाइन बढ़ाने का काम करता है।

प्राकृतिक तेल नहीं निकालता रीठा

प्राकृतिक तेल नहीं निकालता रीठा

रीठा एक नैचरल सर्फेक्टेंट हैं। यह आपके बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना और इनका प्राकृतिक तेल सोखे बिना आपके सिर की त्वचा को एकदम साफ कर देता है। ताकि स्किन पोर्स खुलकर सांस ले सकें और बालों की जड़ों में रक्त का प्रवाह बना रहे।

Read Also: Good News! iPhone 13 Pro हुआ 21 हजार सस्ता, Flipkart नहीं यहां से करें ऑर्डर, Check here full details

अगर आप डेट पर जाना चाहते है या इन फ्यूचर जाने वाले है तो इस वीडियो को जरूर देखें

Exit mobile version