Thursday, April 25, 2024
HomeNewsGood News! Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली के क्यूट बचपन से...

Good News! Happy Birthday Virat Kohli: किंग कोहली के क्यूट बचपन से लेकर विराट रिकॉर्ड्स तक का देखें पूरा सफर..जानिए कैसे बने विराट

Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज, यानी 5 नंबवर को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस वक्त विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. ऐसे में वो टीम इंडिया के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे. तो आईए इसी कड़ी में आज हम विराट कोहली से जड़ी हुई कुछ अहम और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं.

Read Also: Big News! Virat Kohli Birthday: इस पाक क्रिकेटर ने एक दिन पहले ही दी बधाई, विराट को बताया GOAT, जानिए GOAT का मतलब क्या है

विराट को शुरूआती जीवन

विराट कोहली का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम प्रेम कोहली एक क्रिमिनल एडवोकेट है. विकट के परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन भी है. इस वक्त कोहली की खुद एक परिवार है. जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ उनकी एक प्यारी सी बेटी भी हैं. कोहली ने साल 2017 में शादी की थी.

विराट कोहली के बचपन को लेकर कहा जाता है कि विराट पिता इनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे. उस वक्त विराट को अपने खिलोनौ में से बल्ला सबसे अधिक पसंद था. यह पसंद उम्र के साथ शौक में बदल गई और शौक जूनून में बदल गया.

विराट कोहली की शुरूआत पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पूरी हुई. विराट कोहली का बचपन दिल्ली के उत्तम नगर में बीता. उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में राजकुमार शर्मा के अंडर क्रिकेट के शुरूआती गुरू सीखे थे.

पारिवार ने किया बार-बार त्याग

विराट कोहली की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखते ही बनती थी. विराट के जज्बे को देखते हुए उनके पिता जब 9वीं क्लास में थे तभी पश्चिम विहार में शिफ्ट हो. जिससे की कोहली को क्रिकेट प्रैक्टिस करने में कोई दिक्क्त ना हो. इसके बाद साल 2015 तक उनका परिवार मीरा बाग में रहा और इसके बाद गुरुग्राम में शिफ्ट हो गया.

Read Also: latest News! Virat Kohli: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने लगाया विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल, वीडियो वायरल

विराट को ये खाना है बहुत पसंद

विराट के चाहने वालों की संख्या किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. विराट को पंजाबी खाना बहुत पसंद है. लेकिन विराटअपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहतें है. इसके लिए ये पीने के पानी से लेकर फिटनेस ट्रेनिंग सब बातों का खूब ख्याल रखते हैं. विराट इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये अवॉर्ड जीत चुके हैं कोहली

विराट ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए. जिसके चलते उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. कोहली अपने खेल के दम पर साल 2017 में पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.

  1. 2012 पीपुल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  2. 2012 आईसीसी ओडीआई प्लयेर ऑफ दी इयर अवार्ड
  3. 2013 अर्जुन अवार्ड फॉर क्रिकेट
  4. 2017 सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर
  5. 2017 पद्मश्री अवार्ड
  6. 2018 सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्राफी
Read Also: Big News! Virat Kohli: विराट के होटल रूम का वीडियो हुआ लीक, इस हरकत से कोहली भी हुए आगबबूला, जानिए कैसे हुआ

विराट कोहली का करियर

कोहली ने भारत के लिए साल 2028 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2010 में टी20 और 2011 में टेस्टे डेब्यू किया. विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैचों में 43 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन बनाए हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के नाम 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.

इसके अलावा विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खूब धमाल मचाया है. कोहली ने आईपीएल में 223 मैचों की 215 पारियों में 6624 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है.

Read Also: Big News! Virat kohli की लव स्टोरी समंदर की लहरों की तरह रही, Anushka Sharma और virat kohili में खूब आए उतार चढ़ाव
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments