Home Jobs खुशखबरी! आज जारी होगा UPSC NDA और NA Exam (I) 2024 का...

खुशखबरी! आज जारी होगा UPSC NDA और NA Exam (I) 2024 का नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

0
UPSC NDA and NA Exam(I) Registration 2024 Today

UPSC NDA and NA Exam(I) Registration 2024 Today: आज से उम्मीदवार यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I), 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2024 तय की गई है. अगर आप भी करना चाहते है आवदेन तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आपका इंतजार खत्म हो गया है। आज से ही आवेदन करना कर पाएंगे शुरू

UPSC NDA and NA Exam(I) Notification 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I), 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू करेगा. यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा (I) का नोटिफिकेशन भी आज यानी 20 दिसंबर, 2023 को जारी किया जाएगा. वहीं, नोटिफिकेशन के साथ, आयोग यूपीएससी एनडीए एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी करेगा. एक बार फॉर्म जारी होने के बाद, उम्मीदवार 9 जनवरी 2024 तक यूपीएससी एनडीए और एनए के लिए एप्लिकेशन भर सकेंगे.

UPSC NDA and NA Exam(I) Notification 2024
UPSC NDA and NA Exam(I) Notification 2024

सावधान! फॉर्म भरने से पहले करें यह काम(Attention Do this before filling the form)

आयोग 21 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2024 आयोजित करेगा. जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की इस वेबसाइट upsconline.nic.in का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदक करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार पहले आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करे, और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़े. ओटीआर पर जाकर उम्मीदवार को जीवनकाल में केवल एक बार रजिस्टर करना होगा. यह पूरे वर्ष में कभी भी किया जा सकता है. वहीं, अगर उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर है, तो वह परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सीधा आगे बढ़ सकता है.

UPSC NDA and NA Exam(I) Notification 2024 – एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (शैक्षिक योग्यता) की जांच करें

1. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी विंग के लिए:-स्कूल शिक्षा के 10+2 पैटर्न के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

2. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की वायु सेना और नौसेना विंग के लिए और भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के लिए: स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या राज्य द्वारा संचालित समकक्ष शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. जो उम्मीदवार स्कूली शिक्षा के 10+2 पैटर्न के तहत 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा दे रहे हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA and NA Exam(I) Notification 2024 – जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  •  सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें. एक बार रजिस्टर होने के बाद, एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
  •  शिक्षा योग्यता, मार्क्स और अन्य बेसिक डिटेल दर्ज करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
  •  अब अंत में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें.

 Read Alos: Poco M6 5G की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, नये साल नहीं इसी महीने की इस डेट को होगा लॉन्च

Exit mobile version