Home Health Good News! Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में...

Good News! Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में मददगार है ये 5 सब्जियां, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

0
Good News! Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में मददगार है ये 5 सब्जियां, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

आज हम आपको बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए कई सब्जियां बताने जा रहे हैं। जिनके सेवन से आपके बच्चे की हाइट तो बढ़ती ही है साथ ही इससे उनकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में मददगार है ये 5 सब्जियां, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क आइये जानते है कौन सी है पांच सब्जियाँ

Read Also: Latest News! Ind vs Pak: Virat Kohli की बैटिंग के आगे UPI ट्रांसजेक्शन भी हुआ था फेल, ये घटना आपके होश उड़ा देगी

Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की सेहत की चिंता हमेशा हर माता-पिता को रहती है। इसलिए हर मां-बाप अपने बच्चों को हेल्दी आहार जैसे- प्रोटीन पाउडर, ड्राईफ्रूटस, फल और सब्जियां खिलाने पर बेहद ध्यान देती हैं। लेकिन कई बार हेल्दी खाने के बाद भी बच्चा हाइट में छोटा रह जाता है। इस बात से मां-बाप काफी परेशान रहते हैं।

कई बार तो पेरेंट्स टेंशन लेकर बच्चों को दवाईयां तक खिलाने लगते हैं जोकि आपके बच्चे की सेहत को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए कई सब्जियां बताने जा रहे हैं। जिनके सेवन से आपके बच्चे की हाइट तो बढ़ती ही है साथ ही इससे उनकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, तो चलिए जानते हैं बच्चों की हाइट बढ़ाने वाली सब्जियों के बारे में

Read Also: Big News! IND vs PAK: Rohit Sharma ने तोड़ डाला धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1 प्लेयर, Check here full Details

भिंडी खिलाएं

Good News! Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में मददगार है ये 5 सब्जियां, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क
Good News! Vegetables Increase Height in Children: बच्चों की हाइट बढ़ाने में मददगार है ये 5 सब्जियां, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फर्क

भिंडी कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और विटामिंस जैसे गुणों से भरपूर होती है, इसलिए ये बच्चों की हाइट बढ़ाने में सहायक होती है। भिंडी के सेवन से बच्चे के शरीर का विकास भी बेहतर होता है जिससे उनकी हाइट भी बढ़ने लगती है।

शलगम खिलाएं

शलगम फाइबर, विटामिंस, प्रोटीन, फैट और कैल्शियम की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है। इसके सेवन से बच्चों की हड्डियों को मजबूती प्रदान होती है जिससे बच्चों की हाइट बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

Read Also: Big news! ‘क्रिकेट के भगवान’ भी विराट कोहली की पारी के हुए मुरीद, कहा- ‘यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी’

पालक खिलाएं

पालक आयरन, कैल्शियम, फाइबर और विटामिंस जैसे गुणों से भरपूर होता है। इसके सेवन से बच्चों का पाचन तंत्र बेहतर बना रहता है। साथ ही इससे खून की कमी और कमजोरी भी दूर होती है। इसलिए पालक के सवन से बच्चे की हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है।

मटर खिलाएं

मटर में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन बी6 और विटामिन सी जैसे कई हेल्दी गुण मौजूद होते हैं। इसके सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होती है साथ ही इससे उनकी हाइट भी बढ़ती रहती है।

Read Also: Big Update! IND vs Pak World Cup 2022 Weather Report : मेलबर्न में क्या है मौसम का ताजा हाल तुरंत जानिए, Check here immediately

बींस खिलाएं

बींस कार्बोहाइड्रेट, फोलेट, फाइबर और प्रोटीन जैसे गुणों से भरपूर होती है। बींस खाने से बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत होती है और साथ पाचन तंत्र भी मजबूत रहता हैं। इसलिए बच्चों की हाइट बढ़ाने के आहार में बींस को जरूर शामिल करें।

Read Also: Big News! Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, Check here full Details

Exit mobile version