इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले मैच में भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से रनों की बरसात कर सकते हैं. विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. विराट कोहली ने 5 मैचों में 123 के एवरेज के साथ 246 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी दर्ज हैं जो उनको अव्बल नंबर पर ला खड़ा करते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल विराट कोहली ने हमेशा रन बनाए हैं. ऐसे में इस बार भी कोहली से रनों की उम्मीद होगी और टीम को मुश्किल वक्त से निकालने की उम्मीद होगी.
विराट रिकार्ड्स के धनी हैं कोहली
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में विराट कोहली ने 3 पारियां खेली है. जहां उनके बल्ले से तीनों बार 50 या उससे ज्यादा रन निकले हैं. विराट सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये खिलाड़ी भी कर चुके हैं करतब
सेमीफाइनल और फाइनल्स में न्यूजीलैंड के डैरिल मिशेल ने दो पारियों में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके अलावा क्रिस गेल, मार्लोन सैमुअल्स, शाहिद अफरीदी और कुमार संगकारा ने भी दो-दो अर्धशतक लगाए हैं.
कोहली ही किंग हैं एडिलेड के
इसके साथ ही विराट कोहली के नाम एडिलेड में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. विराट इस मैदान पर खेले अभी तक दो मुकाबलों में नाबाद रहते हुए कुल 154 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन का रहा है. जो उन्होंने मेजबानों के खिलाफ 2016 में बनाए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कोहली ने इस मैदान पर एकमात्र मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ऐसे में कोहली से एक बार फिर टीम को और फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद हैं.
इसे भी पढ़े-
-
Big Update! IND vs ENG: अगर बारिश की वजह से नही हुआ मैच तो ये टीम जाएगी फाइनल में, जानिए आईसीसी का नया नियम
-
Big News! T20 World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले उड़ा देगा धज्जियाँ
-
Big Mews! IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए समीकरण
-
Good News! 84 दिनों तक Free Unlimited कॉलिंग, साथ में रोज 2 GB हाई स्पीड इंटरनेट का मजा दे रहा है, Airtel का ये सस्ता प्लान
इस टी20 वर्ल्ड कप में कोहली का सफर
- कोहली ने पाकिस्ता के खिलाफ 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 82 रनों की नाबाद मैच जीताउ पारी खेली थी.
- विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ लगातार दूसरी बार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
- विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबी पारी नहीं खेल पाए और 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
- कोहली ने फिर एक बार अहम मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 44 बॉलों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 64 रनों की पारी खेली.
- विराट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए. इस पारी में 2 चौके भी शामिल थे.
विराट कोहली का करियर
कोहली ने भारत के लिए साल 2028 में वनडे क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2010 में टी20 और 2011 में टेस्टे डेब्यू किया. विराट ने भारत के लिए 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8074 रन बनाए हैं. इसके अलावा 262 वनडे मैचों में 43 शतक और 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन बनाए हैं. वहीं 113 टी20 मैचों में 3932 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के नाम 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.
इसे भी पढ़े-
-
iPhone 13 पर सबसे धमाकेदार Offer! आज ही खरीद लें केवल 21 हजार की बंपर छूट में; कल होगा आपके हाथ में
-
Big News! T20 World Cup: सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले उड़ा देगा धज्जियाँ
-
Big Mews! IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए समीकरण
-
Bumper offer! Flipkart महालूट ऑफर! सिर्फ 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone, Check here full Details