Home News Good News! Amazon Prime 599 में सालभर की हुई मौज, Netflix खतरे...

Good News! Amazon Prime 599 में सालभर की हुई मौज, Netflix खतरे में! लोग दनादन कर रहे Recharge, जानिए डिटेल्स में

0
Good News! Amazon Prime 599 में सालभर की हुई मौज, Netflix खतरे में! लोग दनादन कर रहे Recharge, जानिए डिटेल्स में Good News! Amazon Prime 599 में सालभर की हुई मौज, Netflix खतरे में! लोग दनादन कर रहे Recharge, जानिए डिटेल्स में

Amazon Prime की तरफ से 599 रुपये में एक नया प्लान पेश किया गया है। जिसने Netflix की धड़कनें बढ़ा दी हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Amazon Prime Membership Annual Plan Rs 599: Amazon Prime ने अपने प्रतिद्वंदी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल Netflix को पिछले कुछ सालों से जबरदस्त नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में Netflix की तरफ से Ad सपोर्ट वाला सस्ता प्लान पेश किया गया, जिससे Netflix के नुकसा को कम किया जा सके। लेकिन जैसे ही Netlix ने अपने सस्ते प्लान को लॉन्च किया, तो उसके जवाब में Amazon Prime की तरफ से 599 रुपये वाला बेहद सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया गया है। जिससे Netflix के रेवेन्यू बढ़ाने के सपने को जोरदार झटका लग सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से..

Amazon Prime 599 Plan

अमेजन प्राइम (Amazon Prime) का नया प्लान 599 रुपये में आता है। यह एक एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान है। इस प्लान में पूरे एक साल की वैधता मिलती है। मतलब एक साल तक फ्री में Prime Video सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो कि एक Netflix और Disney+Hotstar की तरह एक ओटीटी कंटेंट प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है। साथ ही Amazon Prime यूजर्स को एक साल तक फ्री में फास्ट डिलीवरी, गेमिंग कंटेंट और ऐड फ्री म्यूजिक का लुत्फ मिलेगा।

Amazon Prime 599 Plan के बेनिफिट्स

Amazon की तरफ से एक अफोर्डेबल प्राइस प्लान पेश किया गया है, जो कि मोबाइल यूजर्स के लिए है। Amazon Prime Video Mobile plan की कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) कंटेंट ऑफर किया जाता है। साथ ही यूजर्स को ऑफलाइ मोड में कंटेंट देखने की सुविधा दी जा रही है। इसमें लाइव क्रिकेट मैच और अमेजन ओरिजिल वीडियो देख पाएंगे।

एक वक्त में तीन
डिवाइस पर देख सकेंगे कंटेंट

डिवाइस पर देख सकेंगे कंटेंट

Amazon Prime Video Mobile plan में लिमिटेड स्क्रीन मिलती हैं। मतलब इस प्लान के सिंगल सब्सक्रिप्शन में एक समय में तीन डिवाइस पर अमेजन प्राइम वीडियो का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Exit mobile version