Vivo Y73t: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए क्योंकि जल्द ही Vivo का Y73t लांच होने वाला है जिसके फीचर्स और लुक देख आप का मन भी डमडम डिगा-डिगा करने लग जाएगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन का लुक इतना ज्यादा स्मार्ट है जिस पर शायद आप फ्लैट हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि आखिरी इस फोन में ऐसा क्या है और इसकी कीमत कितनी है…
दरअसल, चीन में Vivo Y73t लांच हो चुका है लेकिन भारत में आने के लिए इसे अभी थोड़ा टाइम लगेगा. मगर चीन में इस फोन क तीन अलग-अलग वैरिएंट उतारे गए हैं, जिसमें (8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम +256GB स्टोरेज) में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 1,399 युआन ( यानि लगभग 15,827 रुपये), 1,599 युआन (लगभग 18,000 रुपये) और 1799 युआन (लगभग 20,340 रुपये) है.
Vivo Y73t Feature
वीबो ने अपने इस हैंडसेट में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी है जिसमें 2408×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है. साथ ही इस फोन में 60hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके अलावा फोन मीडिया टेक डाइमेंशन 700 चिप द्वारा संचालित होगा. स्टोर बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट भी लगा है, जिससे फोन की स्टोरेज 1TB तक बढ़ सकती है. कैमरे की बात करें तो Vivo Y73t में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो लेंस होंगे. फ्रंट की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर मिलेगा.
जानें कब लांच होगा Vivo का फोन
बताते चलें कि pricebaba के पेज के मुताबिक, भारत में यह फोन दिसंबर 2022 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह भी हो सकता है कि इस स्मार्टफोन को किसी और मॉडल नेम के साथ पेश किया जाए. हालांकि कंपनी ने अभी इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि यह कब मैदान में उतारा जाएगा. मगर देखा जाए तो चीन में Vivo Y73t को सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था.
इसे भी पढ़े-
- Big News! पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत, गृह मंत्रालय से मिला वीजा, देखिये पूरी रिपोर्ट
- Big News! FIFA World Cup 2022: रोमांचक मैच…पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को ने स्पेन को रौंद रचा इतिहास
- Good News! iPhone 14 पर पायें 30000 तक का बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा है ऑफर, Check here full Details